क्या ये है Women's World Cup 2025 का कैच ऑफ द टूर्नामेंट? Laura Wolvaardt ने बाज़ की रफ्तार से लपका है बॉल; देखें VIDEO

Updated: Mon, Oct 06 2025 20:29 IST
Laura Wolvaardt

Laura Wolvaardt Catch Video: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) का सातवां मुकाबला सोमवार, 06 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ-W vs SA-W ODI) के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड (Laura Wolvaardt) ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जो कि पूरे टूर्नामेंट का भी सबसे बेमिसाल कैच साबित हो सकता है।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, लौरा वोलवार्ड का ये कैच न्यूजीलैंड की इनिंग के 47वें ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा करने आईं थी जिनकी पांचवीं गेंद पर लेया ताहुहु ने एक लॉफ्टेड ड्राइव खेला।

जान लें कि यहां लेहा ताहुहु गेंद को अपने बैट से मिडिल नहीं कर पाईं थी जिस वज़ह से वो गेंद सीधा कवर की तरफ तैनात खिलाड़ी लौरा वोलवार्ड की तरफ गईं। यहां पर ही साउथ अफ्रीकी कप्तान का कमाल देखने को मिला जिन्होंने अपनी दाईं और छलांग लगाकर हवा में ही एक हाथ से बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो कि फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सातवें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 47.5 ओवर में ऑलआउट होने से पहले कुल 231 रन जोड़े। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम खबर लिखे जाने तक 26 ओवर में 1 विकेट खोकर 159 रन बना चुकीं हैं। यहां से अफ्रीकी टीम को जीत हासिल करने के लिए 24 ओवर में सिर्फ 73 रनों की जरूरत है।

ऐसी है दोनों टीमें

साउथ अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, मसबत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, लेया ताहुहु, ब्री इलिंग, ईडन कार्सन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें