'आप लोगों की वजह से क्रिकेट का माहौल खराब हो गया', PAK पत्रकारों पर जमकर भड़के Iftikhar Ahmed
पाकिस्तान के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद का एक बार फिर गुस्सा फूटा है। इस बार उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया को निशाने पर लिया है। दरअसल, इफ्तिखार का मानना है कि मीडिया के कारण ही पाकिस्तान क्रिकेट का महौल लगातार खराब हो रहा है। उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो एक मैच में प्रदर्शन के आधार पर किसी भी खिलाड़ी को हीरो और विलेन बना देते हैं।
ये पूरी घटना एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घटी। इफ्तिखार ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। वो बोले, 'मैं आप लोगों से ये कहता हूं मीडिया वालो। आप लोग एक इनिंग के आधार पर किसी को इतना ऊपर लेकर जाते हो, कि ये फला खिलाड़ी आ गया है वो आ गया है। उन लोगों को डोमेस्टिक में प्रदर्शन करने दो। उन्हें वहां पर टॉप करने दो फिर पाकिस्तान के लिए बात करना।'
वो आगे बोले, 'एक इनिंग में आप उसे ऊपर लेकर जाते हो और फिर वो पाकिस्तान के लिए फेल हो जाता है तो कहते हो कि इसे कहां से लाए हो ये तो कुछ नहीं है। आप लोग पीछे बाते करते हो और आपकी हम सुनते हैं। इसलिए खुदा के वास्ते किसी को तीनों फॉर्मेट (डोमेस्टिक) में टॉप करने दो फिर उसके लिए बात करो। एक इनिंग के बाद आप कहते हो पाकिस्तान के लिए ये इंजमाम मिल गया, ये मिल गया वो मिल गया।'
इफ्तिखार यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने मीडिया से आगे बात करते हुए भी उनकी जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, 'अल्लाह के बंदों मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। मैं आपको बता रहा हूं कि डोमेस्टिक क्रिकेट को इज्जत दो। जब एक खिलाड़ी वहां टॉप करता है फिर उसके बारे में आप भी बात करो और मैं भी करूंगा, हर कोई करेगा। लेकिन सिर्फ एक इनिंग, आप लोगों की वजह से क्रिकेट का सारा माहौल खराब हो गया है।'
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इससे पहले इफ्तिखार का गुस्सा पाकिस्तानी की मैनेजमेंट पर भी बरसा था। उन्होंने दुनिया के सामने खुलकर ये कहा था कि पाकिस्तान की टीम में उन्हें एक ऑलराउंडर नहीं बल्कि निचले क्रम का बल्लेबाज़ समझा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंको वो पाकिस्तान के लिए चार नंबर या पांच नंबर पर नहीं, बल्कि सातवें-आठवें नंबर पर बैटिंग करते हैं।