AFG vs PAK T20I: पाकिस्तान का नया शोएब अख्तर, बाउंसर से किया अफगानी खिलाड़ी को घायल; देखें VIDEO

Updated: Tue, Mar 28 2023 10:51 IST
Image Source: Google

AFG vs PAK 3rd T20I: पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की पेस हमेशा से ही विपक्षी खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी रही है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर अक्सर अपनी कानों के पास सिटी बजाती बाउंसर गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज़ों को घायल किया करते थे और अब ऐसा ही पाकिस्तान के युवा गेंदबाज़ इहसानुल्लाह भी करते नज़र आए हैं। दरअसल, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इहसानुल्लाह ने अपनी खतरनाक बाउंसर से अफगानी खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान को घायल कर दिया जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर जाना पड़ा।

यह घटना अफगानी इनिंग के 11वें ओवर में घटी। इहसानुल्लाह अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे। नजीबुल्लाह स्ट्राइक पर थे और अपनी पारी की पहली गेंद खेल रहे थे। यहां पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने बाउंसर से बल्लेबाज़ का स्वागत किया। इहसानुल्लाह ने गेंद को पिच पर जोर से पटका जिसके बाद यह गेंद तेज रफ्तार से बल्लेबाज़ की तरफ पहुंची।

इहसानुल्लाह ने यह गेंद बल्लेबाज़ की शरीर की लाइन पर डिलीवर की थी जिस वजह से नजीबुल्लाह बॉल को पिक नहीं कर सके। इसी बीच बॉल सीधा बल्लेबाज़ के चेहरे से टकराई। नजीबुल्लाह बुरी तरह दर्द में दिखे और उनके चेहरे से खून भी निकला जिसके बाद फीजियो ने उन्हें चेक किया और फिर उन्हें इंजर्ड होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

राहत की बात यह है कि नजीबुल्लाह मैच के बाद गंभीर रूप से चोटिल नहीं दिखे और इहसानुल्लाह से मुलाकात करते नज़र आए। इस मैच में इहसानुल्लाह ने अफगानिस्तान के 3 विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने मैच 66 रनों से जीता। हालांकि यह सीरीज अफगानी टीम ने 2-1 से जीतकर अपने नाम कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें