Team India ने बिना ट्रॉफी के ही मनाया Asia Cup जीत का जश्न, क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा; देखें VIDEO
टी20 एशिया कप 2025 (T20 Asia Cup 2025) का फाइनल बीते रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया (Team India) ने 19.4 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाकिस्तान को धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद एक ऐसा गज़ब नज़ारा देखने को मिला जो कि शायद 148 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ होगा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, भारतीय टीम ने दुबई में पाकिस्तान को फाइनल में रौंदने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
नक़वी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं वो इस बात पर अड़े रहे कि यह सम्मान वो ही भारतीय टीम को प्रदान करेंगे। जिसके कारण भारतीय टीम बिना ट्रॉफी ही वापस चली गई। इस पूरी घटना के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी के बिना ही मैदान पर जीत का जश्न मनाया और सेलिब्रेशन करते नज़र आए।
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के जश्न का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा के साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के सेलिब्रेशन को रिक्रिएट करते देखे जा सकते हैं। हालांकि यहां SKY ने बिना ट्रॉफी के ही ये किया। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो दुबई के मैदान पर कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान (57 रन) और फखर जमान (46 रन) की पारियों के दम पर 19.1 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 146 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में भारत के लिए तिलक वर्मा (नाबाद 69 रन), शिवम दुबे (22 गेंदों पर 33 रन), और संजू सैमसन (21 गेंदों पर 24 रन) ने मैदान पर बैटिंग करते हुए धमाल मचाया जिसके दम पर टीम ने 19.4 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल करते हुए एक बार फिर चैंपियन का टाइटल जीता।