'गरीबी में आटा गिला', फिसल गए हुड्डा के पैर और आउट हो गए स्टोइनिस; देखें VIDEO

Updated: Tue, May 10 2022 23:43 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था, जिसे GT की टीम ने 62 रनों से जीत लिया है। गुजरात के खिलाफ लखनऊ की बल्लेबाज़ी बुरी तरह फ्लॉप हुई, जिसके दौरान मार्कस स्टोइनिस दीपक हुड्डा के कारण रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटे। 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ सितारों से सजी लखनऊ की पूरी टीम महज़ 82 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। एक तरफ जहां टीम के बल्लेबाज़ गुजरात के गेंदबाज़ों के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस अपने साथी खिलाड़ी दीपक हुड्डा की गलती के कारण रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे।

दरअसल ये घटना लखनऊ की पारी के 12वें ओवर की है। राशिद खान की दूसरी गेंद पर हुड्डा ने स्वीप शॉट खेलकर दो रन चुराने चाहे। इस कोशिश में हुड्डा ने एक रन लेने के बाद दूसरे रन के लिए थोड़ी दौड़ लगाई, लेकिन वह अपना बैलेंस गंवा बैठे और मूड़ते समय फिसल गए। इसी बीच स्टोइनिस अपनी क्रीज से निकल चुके थे, जिसके बाद फील्डर ने मौके का पूरा फायदा उठाया और विकेटकीपर के हाथों में बॉल थ्रो करके उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि इस मैच में मार्कस स्टोइनिस लखनऊ के लिए आखिरी उम्मीद की किरण के जैसे थे, जिनके आउट होने के बाद टीम की हार लगभग पूरी तरह से तय हो गई थी। गौरतलब है कि लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन दीपक हुड्डा ने बनाए। हुड्डा ने 26 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। वहीं गुजरात के खिलाफ लखनऊ के 8 बल्लेबाज़ दो अंको तक का स्कोर नहीं  बना सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें