VIDEO: प्रीति जिंटा का नाम सुन सुरेश रैना से गुस्सा हुए इरफान, Live शो छोड़ने की दे दी धमकी

Updated: Sat, Apr 02 2022 13:39 IST
Image Source: Google

मिस्टर आईपीएल यानि सुरेश रैना को आईपीएल के सीज़न 15 में कोई भी खरीदार नहीं मिला, जिसके बाद वह कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर टूर्नामेंट से जुड़े हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर सुरेश रैना और इरफान पठान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें इरफान पठान सुरेश रैना की बातों से आहात नज़र आ रहे हैं। हालांकि जो आगे हुआ उस वज़ह से यह दोनों ही दिग्गज अपनी हंसी नहीं रोक सके।

दरअसल, 1 अप्रैल को सुरेश रैना और इरफान पठान आईपीएल के बॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में एक्सपर्ट के तौर पर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच इरफान ने सुरेश रैना को अप्रैल फूल बनाने का प्लान बनाया और बातचीत के दौरान सुरेश रैना के मुंह से प्रीति जिंटा का नाम सुनकर आहात होने का नाटक करते नज़र आए। इसी बीच उन्होंने सुरेश रैना से मज़े लेते हुए लाइव शो छोड़ने तक की धमकी दे डाली, जिसके बाद इरफान पठान के इरादों से अंजान सुरेश रैना ने उन्हें मनाते हुए वापस बुलाया। यहीं वज़ह है अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच मैच को लेकर अपनी फेवरेट टीम पंजाब किंग्स के बारे में बात कर रहे थे, तभी रैना ने भी उनकी बातों में हामी भरी और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा का नाम लिया। फिर क्या था, इरफान पठान को मौका मिला और उन्होंने चौका मारते हुए सभी को अप्रैल फूल बना दिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि शुक्रवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया था, जिसमें एक्सपर्ट की पसंद मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स थी, लेकिन मैच में आंद्रे रसेल की विस्फोटक पारी के दम पर जीत केकेआर की टीम ने दर्ज की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें