क्या ODI क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं Ravindra Jadeja? LIVE MATCH में Virat Kohli ने लगाया गले तो बढ़ी फैंस की टेंशन

Updated: Sun, Mar 09 2025 18:19 IST
Ravindra Jadeja

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से जुड़ी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसने भारतीय फैंस की दिल की धड़कने बढ़ा दी हैं।

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविंद्र जडेजा के कमाल की गेंदबाज़ी की और उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इसी बीच जैसे ही वो अपने आखिरी ओवर का छठा बॉल डालकर हटे, विराट कोहली ने उन्हें गले लगा लिया। इतना ही था कि अब सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है।

भारतीय फैंस का मानना है कि रविंद्र जडेजा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद अब अपने ODI रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद भी अचानक से रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। यही वजह है भारतीय फैंस काफी टेंशन में आ गए हैं।

ये भी जान लीजिए कि पिछले साल दिसंबर के महीने में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में रविचंद्रन अश्विन को गले लगाते नज़र आए थे। विराट ने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि रविचंद्रन अश्विन अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले थे। 

इसके अलावा खबरों के अनुसार ये भी माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा भी अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अगर वो ऐसा नहीं करते तो वो ODI कैप्टेंसी जरूर छोड़ देंगे।

लाइव स्कोर: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल

ऐसी है दोनों टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें