IND vs NZ: रांची में धोनी बन गए ईशान किशन, माही भी देखकर होंगे हैरान; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jan 28 2023 11:07 IST
Ishan Kishan

Ishan Kishan Run out: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (27 जनवरी) को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला गया था जिसे मेहमान टीम ने 21 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बेहद बुरी तरह फेल हुआ जिसमें तूफानी बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) भी शामिल थे। ईशान बल्ले से बड़ा योगदान नहीं कर सके, लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने गजब काम किया। इस युवा खिलाड़ी की फील्डिंग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

माही बन गए थे किशन: दरअसल, यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिली। डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। अर्शदीप के सेकंड लास्ट ओवर की पांचवीं गेंद पर कीवी खिलाड़ियों ने रन चुराना चाहा था, लेकिन यहां ईशान किशन ने अपनी चुस्ती फुर्ती दिखाई।

इस युवा खिलाड़ी ने विकेट के पीछे गेंद को लपका और फिर महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह अपना ग्लव्स उतारकर रॉकेट थ्रो करके स्ट्राइकर एंड पर गिल्लियां उड़ा दी। माइकल ब्रेसवेल ने अपना विकेट गंवाया। इतना ही नहीं मजे की बात यह है कि यह मैच देखने के लिए खुद माही रांची के स्टेडियम में आए थे। ऐसे में वह युवा खिलाड़ियों के काम से खुश होंगे।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि हाल ही में ईशान किशन ने यह खुलासा किया था कि उनके क्रिकेटिंग IDOL कोई ओर नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी ही हैं। ईशान कहते हैं कि वह बचपन से माही को फॉलो कर रहे हैं और उनकी ही तरह भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बैटर बनाना चाहते थे। गौरतलब है कि हाल ही में ईशान ने वनडे फॉर्मेट में तूफानी दोहरा शतक जड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें