विराट की नकल कर रहे थे ईशान किशन, कोहली ने भी ऐसे ले लिये मज़े; देखें VIDEO

Updated: Mon, Sep 18 2023 11:25 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच बीते रविवार (17 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम काफी खुश नजर आई और इसी बीच अब भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह वीडियो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का है जो कि टीम के सीनियर प्लेयर विराट कोहली की नकल करते नजर आए हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान विराट कोहली समेत टीम के साथी खिलाड़ियों को विराट कैसे चलते हैं, उनकी नकल करके दिखा रहे हैं।

ईशान की यह मस्ती देखकर विराट कोहली ने भी ईशान को मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और उनके स्टाइल में चलने को लेकर इशारों में किशन से कुछ कहते नजर आए। बता दें कि विराट कोहली को अकसर ही टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ ऐसे मजाक करते देखा गया है जिससे यह पता चलता है कि भारतीय खिलाड़ियों के बीच आपसी रिश्ता हर मैच के साथ और भी बेहतर होता जा रहा है।

Also Read: Live Score

बता दें कि ईशान किशन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो ओडीआई क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकने का कारनामा कर चुके हैं। आगामी विश्व कप से पहले ईशान पर भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने खूब भरोसा जताया है। एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को महज 51 रनों का लक्ष्य मिला था ऐसे में रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ खुद पारी की शुरुआत नहीं की और यह मौका ईशान किशन को दिया जिसके बाद ईशान ने 18 गेंदों पर 23 रन बनाकर शुभमन के साथ टीम को लक्ष्य हासिल करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें