ईशान किशन ने दिलाई कपिल देव की याद, एक पैर पर खड़ा होकर जड़ा Natarajan शॉट; देखें VIDEO
भारत बांग्लादेश तीसरे वनडे में रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके, लेकिन उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन ने हिटमैन की कमी बिल्कुल भी नहीं खेलने दी। ईशान ने शानदार शतक जड़ा और सभी का दिल जीत लिया। इसी बीच उनमें महान कप्तान कपिल की झलक भी दिखी। दरअसल, अपनी पारी के दौरान ईशान ने एक खूबसूरत नटराजन शॉट जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक पैर पर खड़ा होकर मारा शॉट: यह शॉट भारतीय पारी के 17वें ओवर में देखने को मिला। मेजबानों के लिए तस्कीन अहमद गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद गेंदबाज़ ने ईशान को शरीर पर फेंकी जिस पर यह बल्लेबाज़ एक पैर पर खड़ा हो गया और देखते ही देखते नटराजन शॉट खेलकर बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। ईशान का शॉट देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान हो गए और उनकी तारीफों में पुल बांधते नज़र आए।
बता दें कि इस ओवर में सिर्फ ईशान के बैट से नटराजन शॉट ही देखने को नहीं मिला, बल्कि इससे पहले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने बेखौफ अंदाज में बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज़ को छक्का भी लगाया था। इस ओवर में उन्होंने तस्कीन की महज़ 3 गेंदें खेली जिसमें भारतीय टीम को एक छक्के और एक चौके की बदौलत 10 रन मिले।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन अंदर आए हैं। वहीं चोटिल दीपक चाहर की जगह स्पिनर कुलदीप यादव को चुना गया है। खबर लिखे जाने तक मैदान पर किशन के साथ विराट कोहली बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। भारतीय टीम 26 ओवर के बाद एक विकेट गंवाकर 186 रन बना चुकी है।