Ishan Kishan ने नन्हें फैंस का तोड़ा दिल, बार-बार मांगने पर भी नहीं दिया ऑटोग्राफ; फिर भी दिन बना देगा ये VIDEO

Updated: Tue, Dec 23 2025 10:35 IST
Image Source: Google

Ishan Kishan Viral Video: 27 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) की दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) में बतौर कैप्टन झारखंड (Jharkhand) को चैंपियन बनाने के बाद सीधा उनका सेलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की स्क्वाड में हो गया है। यही वज़ह है बीते समय में ईशान सुर्खियों में रहे हैं और इसी बीच अब उनका एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस नए वायरल वीडियो में ईशान किशन कई सारे नन्हें फैंस से घिरे हुए हैं, जो कि भविष्य में बड़ा क्रिकेटर बनने का सपना सजा रहे हैं। इन्हीं नन्हें फैंस से मिलते हुए ईशान, उनका दिल तोड़ देते हैं और बार-बार ऑटोग्राफ मांगने पर भी उनकी इच्छा पूरी नहीं करते। हालांकि इसके पीछे एक बड़ा कारण है।

सबसे पहले ये जान लीजिए कि ईशान किशन का ये वीडियो एक क्रिकेट अकेडमी का है जहां वो युवा खिलाड़ियों से मिलने और उनका हौंसला बढ़ाने गए थे। इसी बीच छोटे-छोटे फैंस ने उन्हें घेर लिया और ऑटोग्राफ की मांग करने लगे। यहां पर ईशान ने उन सभी को समझाया कि ऑटोग्राफ लेने से कुछ नहीं होगा और उन्हें इस समय पर अपने खेल को निखारने में ध्यान लगाना चाहिए। उन्होंने इन नन्हें फैंस को सफलता का गुरु मंत्र भी दिया।

ईशान किशन बोले, "अच्छा आप सभी सुनो और शांति से रहो। मैं बोल रहा हूं, ऑटोग्राफ तो ठीक है, अभी आप लोग प्रैक्टिस पर ध्यान दो। अभी मैं साइन करूंगा उससे क्या होगा, बैट कल को बदला भी जाएगा। अभी आप लोग सिर्फ प्रैक्टिस करो, मेहनत करो, अच्छे से खाना खाओ, रन बनाओ, विकेट लो और कैच पकड़ो। हर दिन बेहतर होने की कोशिश करो। अभी ऑटोग्राफ देकर क्या होगा। ये सोचों कि एक दिन तुम सभी को ऑटोग्राफ देना।" आप ईशान का ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर ईशान किशन के इंटरनेशनल क्रिकेट के अनुभव की तो ये बाएं हाथ का विकेटकीपर बल्लेबाज़ अब तक देश के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल खेल चुका है। बताते चलें कि वनडे क्रिकेट में तो ईशान के नाम दोहरा शतक भी दर्द है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
 

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें