जूनियर ने किया सीनियर को ट्रोल, ईशान ने ये कहकर उड़ाया रहाणे का मज़ाक; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jul 16 2023 11:34 IST
Image Source: Google

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रनों के अंतर से जीतकर अपने नाम किया। इस मुकाबले के दौरान भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन काफी ज्यादा एक्टिव नज़र आए। ईशान को पूरे मैच के दौरान विकेट के पीछे से कुछ ना कुछ हरकत करते देखा गया। इसी बीच अब ईशान से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपने सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को ट्रोल करते नज़र आए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के तीसरे दिन जब भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए महज एक विकेट की दरकार थी तब कैरेबियाई टीम के 11वें नंबर के खिलाड़ी जोमेल वारिकन मैदान पर टिक गए। वारिकन ने 18 गेंदों पर 3 चौके लगाकर 18 रन जोड़े। इसी बीच ईशान किशन ने जडेजा को यह बताया कि वारिकन हर गेंद पर आड़ा शॉट खेल रहे हैं।

यहां ईशान किशन की आवाज स्टंप माइक में कैद हुई। इस युवा विकेटकीपर बैटर ने अपने सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे से मस्ती करते हुए कहा कि 'अज्जू भाई, ये आपसे ज्यादा बॉल खेल गया।' यह सुनकर रहाणे एक बार को ईशान के इशारों को समझ नहीं पाए और हां? बोलते स्टंप माइक में उनकी आवाज कैद हुई। बता दें कि अजिंक्य रहाणे भारतीय इनिंग के दौरान महज 11 गेंदों खेलकर आउट हुए थे।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बात करें अगर इस मुकाबले की तो वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उनकी पूरी टीम महज 150 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इसके बाद भारतीय टीम ने जायसवाल (171) और रोहित शर्मा (103) की शतकीय पारी के दम पर 421/5 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित किया। इसके बाद एक बार फिर मेजबान टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी और सिर्फ 130 रन बनाकर पूरी तरह सिमट गई। भारत के लिए अश्विन ने पूरे मैच में कुल 12 विकेट झटके जिसके दम पर टीम ने एक पारी और 141 रन से मैच अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें