W,W,W,W- जेसन होल्डर ने लगातार 4 गेंद पर झटके 4 विकेट, 24 घंटे बाद लिया अपना बदला, देखें VIDEO

Updated: Mon, Jan 31 2022 07:58 IST
Image Source: Twitter

वेस्टइंडीज ने रविवार (30 जनवरी) को केंसिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 17 रनों से हरा दिया। और इसके साथ ही सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder), जिन्होंने 2.5 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले। 

होल्डर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पारी के आखिरी ओवर में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए और अपनी डबल हैट्रिल पूरी की। उन्होंने क्रिस जॉर्डन (19.2), सैम बिलिंग्स (19.3), आदिल रशीद (19.4) और साकिब महमूद (19.5) को अपना शिकार बनाया। इस फॉर्मेट में डबल हैट्रिक लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने।

24 घंटे बाद लिया बदला

इससे पहले शनिवार (29 जनवरी) को इस मैदान पर ही खेले गए चौथे टी-20 में इंग्लैंड के कप्तान मोइन अली ने होल्डर के ओवर में लगातार चार गेंदों में चार छक्के जड़े थे। होल्डर द्वारा डाले गए 18वें ओवर के दौरान मोइन ने चार छक्कों की मदद से कुल 28 रन जड़े, जिसके बाद मैच इंग्लैंड में पाले में चला गया। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने कीरोन पोलार्ड (नाबाद 41) और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 35) के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवरों में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जेम्स विंस ने 55 रन और सैम बिलिंग्स के लिए 41 रनों की पारी खेली।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें