बॉक्सिंग-डे टेस्ट की सबसे बड़ी HeadAche खत्म! Jasprit Bumrah ने सीरीज में तीसरी बार किया Travis Head का शिकार
Jasprit Bumrah Bowled Travis Head: टीम इंडिया के लिए मौजूदा समय में सबसे बड़े हेडेक, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (Travis Head) बने हुए हैं। हालांकि खुशी की बात ये है कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में ये तूफानी बल्लेबाज़ सिर्फ 7 बॉल ही मैदान पर टिक पाया और बिना अपना खाता खोले ही दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की सनसनाती गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौटा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। जिस ट्रेविस हेड ने मौजूदा BGT सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में 2 डेडी हंड्रेड और एक हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 400 से ज्यादा रन बनाए थे वो ट्रेविस हेड MCG में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में बिना खाता खोले डक पर आउट हुआ। ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 67वें ओवर में घटी। जसप्रीत बुमराह ने हेड को राउंड द विकेट से ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए एक सनसनाता बॉल डिलीवर किया था जिस पर हेड चकमा खा गए।
वो ये बॉल लीव करने गए। हेड को लगा था कि ऐसा करने से उनके बैट का ऐज बॉल पर नहीं लगेगा और पिच से टकराने के बाद बॉल को इतना उछाल मिल ही जाएगा कि वो स्टंप की लाइन पर होने के बाद भी उससे नहीं टकराएगी। हालांकि उनका ये पूरा अनुमान गलत साबित हुआ। बुमराह की ये मैजिकल बॉल ऑफ स्टंप के ऊपर रखी बेल्स को चुमते हुए गुजरी और इस तरह हेड की कहानी खत्म हो गई। यही वजह है इसका वीडियो नीचे दिख सकते हो।
गौरतलब है कि मौजूदा सीरीज में भारतीय गेंदबाज़ों के काल बने हुए ट्रेविस हेड दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह के सामने पानी मांगते नज़र आए हैं। उन्होंने बुमराह की 93 बॉल का सामना किया है जिसमें उन्होंने सिर्फ 83 रन बनाए हैं। इस दौरान बुमराह ने हेड को तीन बार घुटने पर लाकर आउट किया है। दूसरी तरफ भारतीय टीम के दूसरे गेंदबाज़ों को हेड ने 348 बॉल पर 326 रन ठोकते हुए तीन बार विकेट दिया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि हेड के जीरो पर आउट होने के बावजूद टीम इंडिया का बॉक्सिंग-डे टेस्ट में सिरदर्द खत्म हो गया है ये कहना बिल्कुल भी सही नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार मेजबान टीम के टॉप ऑर्डर ने तबाही मचाई है। डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास से लेकर नंबर-4 पर बैटिंग करने वाले स्टीव स्मिथ तक ने अर्धशतकीय पारी खेली है। सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57) और मार्नस लाबुशेन (72) आउट हो गए हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक स्टीव स्मिथ 111 बॉल का सामना करके 68 रन ठोक चुके हैं और तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टीम इंडिया के बैटर भी ऐसा ही कमाल कर पाते हैं या नहीं।