किस बैटर को बॉलिंग करना है सबसे मुश्किल? जसप्रीत बुमराह बोले- 'मैं नहीं चाहता...'
भारतीय टीम के मौजूदा नंबर-1 गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Burmah) से दुनियाभर के बल्लेबाज़ खौफ खाते हैं। बुमराह अपनी यॉर्कर, बाउंसर, और बॉलिंग वेरिएशन के दम पर किसी भी बल्लेबाज़ को घुटने पर लाने का दम रखते हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि आखिर बुमराह किस बल्लेबाज़ से घबराते हैं या उन्हें किस बल्लेबाज़ को बॉलिंग करने में दिग्गज होती है। आपको बता दें कि खुद जसप्रीत बुमराह ने इसका जवाब दिया है।
दरअसल, भारतीय टीम का ये दिग्गज गेंदबाज़ हाल ही में चेन्नई में एक कॉलेज फंक्शन में पहुंचा था। यहां उनसे सबसे मुश्किल बल्लेबाज़ को लेकर सवाल किया गया, जिसका जवाब देते हुए बुमराह ने ऐसा कुछ कहा कि दुनिया एक बार फिर उनकी दीवानी हो गई है।
बुमराह बोले, 'मैं एक अच्छा जवाब देना चाहता हूं। असल बात ये है कि मैं नहीं चाहता कि कोई मेरे दिमाग पर हावी हो जाए। मैं सभी की इज्जत करता हूं, लेकिन मन ही मन मैं खुद से कहता हूं कि अगर मैं अपना काम अच्छे से करूंगा तो दुनिया में कोई भी नहीं है जो मुझे रोक सके। मैं विरोधी की बजाय खुद को देखता हूं, हर चीज पर मेरा कंट्रोल है और अगर मैं खुद को सबसे अच्छा मौका देता हूं, तो बाकी सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी।'
Also Read: Funding To Save Test Cricket
जसप्रीत बुमराह के बयान से ये साफ है कि वो किसी भी बल्लेबाज़ को खुद पर अजेय नहीं मानते। वो ये सोच रखते हैं कि जो भी उनके सामने खेलेगा वो उससे बेहतर करेंगे। यही वजह है बुमराह का प्रदर्शन दिन-प्रतिदिन और बेहतर होता चला जा रहा है। बैटर मिनेटिंग एरा में भी बुमराह ने अपनी बॉलिंग से खूब जलवा बिखेरा है। वो भारत के लिए अब तक 36 टेस्ट में 159 विकेट, 89 वनडे में 149 विकेट और 70 टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट चटका चुके हैं।