ये क्या हुआ? BBL में अजीबोगरीब शॉट खेलकर OUT हो गया इंग्लिश खिलाड़ी; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jan 09 2024 16:38 IST
Sam Hain Wicket

BBL : बिग बैश लीग 2023-24 का 31वां मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मंगलवार (9 अगस्त) को एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां होबार्ट हरिकेंस के बल्लेबाज़ सैम हैन एक बेहद ही अजीबोगरीब शॉट खेलकर अपना विकेट खो बैठे। सैम हैन शून्य के स्कोर पर आउट हुए और जिस तरह उन्होंने अपना विकेट गंवाया उसके कारण अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये घटना होबार्ट की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए ये ओवर जेमी ओवरटन कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के काफी बाहर डिलीवर की। यहां सैम हैन एक रचनात्मक शॉट लगाकर रन बटोरना और सभी को हैरान करना चाहते थे, लेकिन यहां वो अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठे।

 

दरअसल, ओवरटर्न की यह गेंद काफी बाहर थी जिसे सैम हैन काफी कोशिश के बाद भी ठीक से कनेक्ट नहीं कर सके। इसी बीच ये गेंद इंग्लिश खिलाड़ी के बैट का किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई और उन्हें अपना विकेट खोना पड़ा। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस सैम हैन को खूब ट्रोल कर रहे हैं।

Also Read: Live Score

आपको दें कि इस मुकाबले में सिर्फ सैम हैन ही नहीं, बल्कि टीम के बाकी बल्लेबाज़ भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। हालांकि इसी बीच विकेटकीपर बैटर बेन मैकडेर्मोट ने 61 गंदों पर 7 चौके और 5 छक्के लगाकर 95 रन ठोके जिसके दम पर उन्होंने 20 ओवर में 165 रन जोड़े। खबर लिखे जाने तक 166 रनों का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 7 ओवर में एक विकेट खोकर 74 रन बना चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें