WATCH: जितेश शर्मा Rocked राजस्थान रॉयल्स Shocked! आप भी देखिए RCB के हीरो ने विकेट के पीछे से कैसे पलटा मैच
Jitesh Sharma Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने बीते गुरुवार, 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अपनी टीम RCB को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में कैसे जितेश शर्मा RCB के रियल मैच विनर साबित हुए और उन्होंने विकेट के पीछे से कैसे ये पूरा मैच पलट दिया।
रिव्यू लेकर ध्रुव जुरेल का किया शिकार
राजस्थान रॉयल्स को ये मैच जीतने के लिए आखिरी दो ओवर से सिर्फ 18 रन की दरकार थी जिसके बाद जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे से करिश्मा करके दिखाया। सबसे पहले उन्होंने जोश हेजलवुड के ओवर की तीसरी गेंद पर एक गज़ब का रिव्यू लिया जिसके कारण ही ध्रुव जुरेल आउट हुए।
यहां जोश हेजलवुड ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद डिलीवर की थी जिस पर शॉट खेलने के चक्कर में ध्रुव जुरेल अपने बैट का निचला हिस्सा बॉल पर लगा बैठे थे। यहां विकेट के पीछे जितेश ने कैच पकड़ लिया था और उन्हें कहीं ना कहीं ये पता चल गया था कि बैटर का बैट बॉल पर लगा है, हालांकि गेंदबाज़ से लेकर अंपायर और दूसरे खिलाड़ी तक इससे अंज़ान थे। ऐसे में जितेश शर्मा ने बड़ी अपील की और अंपायर का साथ ना मिलने पर RCB के कैप्टन रजत पाटीदार को मनाकर DRS ले लिया। फिर होना क्या था, थर्ड अंपायर ने घटना को जांचा और ये साफ हो गया कि ध्रुव जुरेल जो कि 34 बॉल पर 47 रन ठोक चुके थे, वो आउट हैं।
वानिन्दु हसरंगा को किया रन आउट
RR के लिए नंबर-9 पर श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा बैटिंग करने आए थे जो कि बड़े शॉट्स मारने की काबिलियत रखते हैं, हालांकि वो कुछ कमाल करते इससे पहले ही जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे गज़ब की चुस्ती दिखाते हुए उन्हें रन आउट किया।
ये पूरी घटना राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के 20वें ओवर में घटी, जहां वानिन्दु हसरंगा दो रन चुराने के उद्देश्य से विकेटों के बीच दौड़ रहे थे। वो अपने पास स्ट्राइक रखना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेलकर बहुत तेज़ दौड़ लगाई थी। यहां टिम डेविड ने बाउंड्री के पास गेंद रोककर विकेटकीपर एंड की तरफ थ्रो फेंका था जो कि विकेट से काफी दूर था। हालांकि इसके बावजूद जितेश ने गेंद को चीते की रफ्तार से पकड़ा और हसरंगा के सेफ लाइन तक पहुंचने से पहले ही स्टंप्स उड़ा दिए। इस तरह RR के लिए ये मैच जीतने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई।
10 गेंदों पर जड़े 20 रन और पकड़े 3 कैच
ये भी जान लीजिए कि जितेश शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए नंबर-6 पर बैटिंग करते हुए 10 बॉल पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 20 रनों की पारी खेली और फिर फील्डिंग करते हुए ध्रुव जुरेल के अलावा रियान पराग और शिमरोन हेटमायर का भी कैच पकड़ा। इसके अलावा वानिन्दु हसरंगा को भी उन्होंने ही रन आउट किया जो कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि RCB की जीत में जितेश शर्मा भी किसी हीरो से कम नहीं थे।
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो बेंगलुरु के मैदान पर मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद RCB ने विराट कोहली (70) और देवदत्त पडिक्कल (50) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 205 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 194 रन ही जोड़ पाई औऱ आखिर में 11 रनों से ये मैच हार बैठी। ये भी जान लीजिए कि RR के लिए यशस्वी जायसवाल (49) और ध्रुव जुरेल (47) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं RCB के लिए जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके।