Joe Root ने हिला दी Washington Sundar की जड़ें, करिश्माई गेंद डालकर कर दी दिमाग की बत्ती गुल; देखें VIDEO
Joe Root Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) एजबेस्टन क्रिकेट स्टटेडियम, बर्मिंघम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन बीते गुरुवार, 3 जुलाई को इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) ने अपनी गेंदबाज़ी की भी कला दिखाई। गौरतलब है कि उन्होंने टीम इंडिया के यंग ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को एक करिश्माई गेंद डालकर आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की इनिंग के 139वें ओवर में घटी। वाशिंगटन सुंदर 100 से ज्यादा गेंद खेल चुके थे और 42 रन बनाकर मैदान पर बैटिंग कर रहे थे, ऐसे में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने जो रूट को बॉलिंग अटैक पर लगाने का फैसला किया।
इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंड से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि जो रूट बाएं हाथ के बैटर वाशिंगटन सुंदर को राउंड द विकेट से गेंद फेंकते हैं जो कि पिच से टकराने के बाद थोड़ा सा टर्न होकर बैटर को चकमा देते हुए सीधा विकेट से टकरा जाती है। ये एक बेहद ही कमाल की बॉल होती है जिस पर आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर पूरी तरह हैरान नज़र आते हैं। आप उनका रिएक्शन नीचे वीडियो में देख सकते हो।
बता दें कि टीम इंडिया की पहली इनिंग में जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 5 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। टेस्ट इंटरनेशनल में उनके नाम 70 से ज्यादा विकेट हो गए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 151 ओवर खेलकर 587 रन बनाए जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 77 रन जोड़े। कुल मिलाकर मेजबान टीम भारत की पहली इनिंग के स्कोर से फिलहाल 510 रन पीछे है।