Joe Root का टूटा दिल और आंखें भी हो गई नम, क्या आपने देखा इंग्लिश ड्रेसिंग रूम से Viral हुआ इमोशनल VIDEO?
Joe Root Viral Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में बीते बुधवार, 26 फरवरी को टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के आठवें मुकाबले की जिसमें अफगानिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम को 8 रनों से हराकर धूल चटाई।
गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद जहां एक तरफ अफगानी टीम और फैंस बेहद खुश थे, वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश ड्रेसिंग रूम में सन्नाटा छा गया था। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें इंग्लैंड टीम के स्टार बैटर जो रूट बेहद दुखी और निराश दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, उनकी आंखें भी पूरी तरह नम नज़र आईं हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लिश टीम के 9 विकेट गिरे चुके होते हैं और अभी भी उन्हें जीत हासिल करने के लिए 7 बॉल पर 11 रनों की जरूरत होती हैं। ऐसे में ड्रेसिंग रूम में कैप्टन जोस बटलर के साथ बैठे जो रूट उम्मीदें खो देते हैं। आलम ये था कि वो खुद को संभाल भी नहीं पाते और उनकी आंखें गम के कारण नम होने लगती हैं। इसके बाद जब अफगानी टीम इंग्लैंड को हराती है तब तो जो रूट पूरी तरह टूट जाते हैं। इस वीडियो में जोस बटलर भी काफी दुखी दिखे हैं। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में अफगानी टीम ने इंग्लिश टीम को जीत हासिल करने के लिए 50 ओवर में 326 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 111 बॉल का सामना करके 11 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी बैटर का साथ नहीं मिला। यही वज़ह है आखिर में इंग्लिश टीम को रूट की शतकीय पारी भी जीत नहीं दिला पाई और वो 8 रनों से ये मैच गंवा बैठे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में 2 मैच खेल चुकी है और उन्हें दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ वो सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गए हैं।