Thala फैंस ये देखा क्या! Joe Root ने द हंड्रेड में मारा है बवाल हेलीकॉप्टर शॉट; देखें VIDEO
Joe Root Helicopter Shot: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का हेलीकॉप्टर शॉट क्रिकेट फैंस को काफी रोमांचित करता है। आलम ये है कि जब-जब थाला ये शॉट मारते हैं तो फैंस दीवाने हो जाते हैं और सोशल मीडिया पर धोनी के हेलीकॉप्टर सिक्स का वीडियो जमकर वायरल होता है। लेकिन ये भी जान लीजिए कि धोनी के अलावा भी कई और ऐसे खिलाड़ी हैं जो हेलीकॉप्टर शॉट मारने में माहिर हो गए हैं और उन्हीं में से एक हैं इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट (Joe Root)।
मौजूदा समय में इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट ट्रेंट रॉकेट्स टीम के लिए खेल रहे हैं। रूट को टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट कहा जाता है, यही वजह है उन्हें ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलता। हालांकि बीते समय में रूट ने खुद को फटाफट फॉर्मेट के अनुकूल बनाने पर काफी काम किया है और इसका नतीजा द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी देखने को मिल रहा है।
जो रूट ने टूर्नामेंट के नवें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए 19 बॉल पर एक चौका और तीन छक्के मारकर 173 की स्ट्राइक रेट से 33 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच रूट के बैट से धोनी स्पेशल हेलीकॉप्टर शॉट भी देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
इंग्लिश क्रिकेटर का बवाल सिक्स ट्रेंट रॉकेट्स की इनिंग की 22वीं बॉल पर देखने को मिला। बर्मिंघम फीनिक्स के लिए सीन एबॉट बॉलिंग कर रहे थे। उन्होंने जो रूट से बचने के लिए ऑफ साइड में काफी बाहर बॉल डिलीवर किया था, लेकिन दूसरी तरफ जो रूट भी छक्का मारने का मन बना चुके थे। उन्होंने एबॉट की बॉल पर जोरदार हिट करने के लिए ऑफ साइड कवर किया और फिर धोनी के अंदाज में बैट घुमाकर मिड विकेट के ऊपर से हेलीकॉप्टर शॉट मारकर बवाल छक्का जड़ दिया। यही वजह है फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आया है।
बर्मिंघम की टीम ने जीता मैच
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
जो रूट ने एक छोटी और अच्छी पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम ये मैच जीत नहीं पाई। इस मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स ने 100 बॉल पर 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए थे। ट्रेंट रॉकेट्स के सामने 139 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए उनकी टीम 100 बॉल पर विकेट खोकर 132 रन ही जोड़ सकी और ये मैच 6 रनों से गंवा बैठी।