Hulk बने बेयरस्टो, लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मैदान में घुसे प्रदर्शनकारी को ऐसे किया बाहर; देखें VIDEO

Updated: Wed, Jun 28 2023 16:18 IST
Jonny Bairstow (Image Source: Google)

Jonny Bairstow Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही टीमें लॉर्ड्स टेस्ट में एक-एक बदलाव से साथ मैदान पर उतरी है। इंग्लिश टीम में मोईन अली की जगह जोश टंग शामिल हुए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह मिचेल स्टार्क को जगह दी गई।

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ही मैदान पर मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, मैच के दूसरे ओवर में ही एक प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गया। यह व्यक्ति एक आयल प्रोटेस्टर (Oil Protester) था जिसने अपनी बात ब्रिटेन सरकार तक पहुंचाने के लिए यह हरकत की। इसी बीच जॉनी बेयरस्टो ने मामले को संभाला और प्रदर्शनकारी को उठाकर मैदान के बाहर ले गए।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बेयरस्टो को प्रदर्शनकारी को उठाकर मैदान से बाहर लेकर जाते हुए देखा जा सकता है। इस घटना के बाद ग्राउंड स्टाफ ने मैदान पर बिखरे रंग को साफ किया वहीं जॉनी बेयरस्टो भी तुंरत ड्रेसिंग रूम की तरफ भागकर गए और अपने खुद को साफ करके मैदान पर आए। इस दौरान खेल रुका रहा।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (क्प्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Also Read: Live Scorecard

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें