Jonny Bairstow का कैच देखा क्या? खुला रह जाएगा मुंह; देखें VIDEO

Updated: Tue, Aug 01 2023 11:01 IST
Jonny Bairstow Catch

Jonny Bairstow Catch: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसे मेजबान टीम इंग्लैंड ने 49 रनों से जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। इस मुकाबले में इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने शानदार विकेटकीपिंग की और इसी बीच उन्होंने एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, जॉनी बेयरस्टो का यह कैच ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के दौरान देखने को मिला। मैदान पर मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने मोईन अली को अटैक पर लगाया। 76वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोईन ने मिचेल मार्श को अपनी फिरकी में फंसाया जिसके बाद यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज गेंद पर अपने बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा बैठा।

मोईन की गेंद मार्श के बैट का ऐज लेकर उनके पैड से टकराई जिसके बाद वह सीधा विकेटकीपर की दाईं और गई। यहां जॉनी बेयरस्टो ने गजब फुर्ती दिखाई और दाई और कूद लगाकर एक बेहद ही शानदार कैच पकड़कर मिचेल मार्श की पारी का अंत कर दिया। बेयरस्टो का यह कैच देखकर बल्लेबाज हैरान रह गया, वहीं इंग्लिश टीम जोश से भर गई।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी में जॉनी बेयरस्टो ने एक नहीं बल्कि चार कैच लपके। विकेट के पीछे बेयरस्टो ने डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी और टोड मर्फी को कैच आउट करके अपनी टीम को बड़ी सफलताएं दिलवाने में मदद की। गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए 384 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 334 रन ही बना सकी और यह मैच 49 रनों से गंवा बैठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें