हवा में उड़ा खिलाड़ी, कृष्णप्पा गौतम ने पकड़ लिया करिश्माई कैच; देखें VIDEO

Updated: Mon, May 01 2023 21:54 IST
K Gowtham

Krishnappa Gowtham Catch: लखनऊ सुपर जायंट्स के होमग्राउंड इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज़ एक-एक रन के लिए संघर्ष करते नज़र आए। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाए। फाफ के बैट से 44 रनों की पारी निकली। वहीं विराट कोहली ने भी 31 रन जोड़े, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा रन नहीं बना सका। इसी बीच LSG के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसने आरसीबी के जले पर नमक लगाने का काम किया है।

गौतम का यह कैच आरसीबी की इनिंग के 15वें ओवर में देखने को मिला। बैंगलोर के लिए सुयश प्रभुदेसाई बल्लेबाज़ी कर रहे थे। अमित मिश्रा ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाज को फंसाया। प्रभुदेसाई बड़ा शॉट खेलने के लालच में गेंद को मिस टाइम कर बैठे जिसके बाद लॉन्ग ऑफ पर गौतम ने सामने डाइव करके एक बेहतरीन कैच पकड़ा। गौतम का यह कैच देखकर ऐसा लगा मानो वो हवा में तैर रहे हों। यही वजह है यह वीडियो अब वायरल हो चुका है।

गौरतलब है कि इस कैच के अलावा कृष्णप्पा गौतम ने अपनी टीम के लिए 2 ओवर में 10 रन देकर एक सफलता भी हासिल की। गौतम ने अनुज रावत का विकेट चटकाया। उनके अलावा नवील उल हक ने लखनऊ के लिए तीन और रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट झटके। आरसीबी का बैटिंग ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ और मेहमान टीम 20 ओवर में सिर्फ 126 रन ही बना सकी। यहां से अब यह मैच जीतने के लिए LSG को 127 रन बनाने होंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, के. गौतम, यश ठाकुर

Also Read: IPL T20 Points Table

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें