बैसाखी के सहारे चलने को मजबूर हुए केन विलियमसन, दिल तोड़ देगा 70 सेकेंड का VIDEO
गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन दाएं पैर के घुटने में लगी चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन 16 से बाहर हो चुके हैं। विलियमसन अपने घर यानी न्यूजीलैंड लौट चुके हैं जहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो क्रिकेट फैंस को काफी दुख पहुंचा सकता है। जी हां, इस वीडियो में केन विलियमसन बैखाली के सहारे चलने पर मजूबर नज़र आ रहे हैं। 1 मिनट 10 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैल चुका है।
केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन में उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। विलियमसन सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस का हिस्सा भी थे, लेकिन इसी दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए उन्होंने हवा में उड़ती गेंद को ऊंचा कूदकर बचाने की कोशिश में अपना घुटना चोटिल कर लिया।
बता दें कि इस कीवी खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने उनके जल्द से जल्द फिट होने की कामना की है। केन विलियमसन ने भारत छोड़ते समय अपनी फ्रेंचाइजी के लिए एक इमोशन मैसेज शेयर किया था। केन ने कहा था कि 'अपनी टीम को इतनी जल्दी छोड़कर जा रहा हूं, बुरा लग रहा है। मुझे इस कैंप की बहुत याद आएगी। जल्द ही आप लोगों से मिलता हूं।'
यह भी पढ़ें: IPL 2023: 3 खिलाड़ी जो केन विलियमसन को कर सकते हैं रिप्लेस, बन सकते हैं गुजरात टाइटंस का हिस्सा
गौरतलब है कि मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अब तक केन विलियमसन की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। IPL 2023 में हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया था। इस टीम का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 अप्रैल (मंगलवार) को होगा। केन विलियमसन के बाहर होने के बाद अब GT को उनकी रिप्लेसमेंट के बारे में भी विचार करना होगा।