पाकिस्तानी फैंस का खुश हुआ दिल! Khusdil ने डाइव करके पकड़ा Tim Seifert का ऐसा बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Sun, Mar 23 2025 14:05 IST
पाकिस्तानी फैंस का खुश हुआ दिल! Khusdil ने डाइव करके पकड़ा Tim Seifert का ऐसा बवाल कैच; देखें VIDEO
Khushdil Shah Catch

Khushdil Shah Catch: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (PAK vs NZ 4th T20) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार, 23 मार्च को माउंट माउंगानुई के बे ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां पाकिस्तानी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी खुशदिल खाह (Khushdil Shah) ने टिम सेफर्ट (Tim Seifert) का एक बवाल कैच पकड़कर पाकिस्तानी फैंस का दिल खुश कर दिया है। सोशल मीडिया पर खुशदिल के कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, खुशदिल का ये कैच न्यूजीलैंड की इनिंग के पांचवें ओवर में देखने को मिला। पाकिस्तान के लिए ये ओवर हारिस रऊफ करने आए थे जिनकी पहली ही बॉल पर टिम सेफर्ट ने पुल शॉर्ट खेलते हुए डीप मिड विकेट की तरफ हवाई शॉट खेल दिया था।

टिम सेफर्ट के बैट से टकराने के बाद ये गेंद काफी तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी, लेकिन इसी बीच फ्रेम में खुशदिल शाह की एंट्री हुई। यहां ये पाकिस्तानी खिलाड़ी दौड़ते हुए पहले गेंद के पास पहुंचा और फिर आखिर में एक कमाल का डाइव करके बॉल जमीन पर गिरने से पहले दोनों हाथों से लपक लिया। खुशदिल का ये कैच बेहद ही शानदार था जिसे देखकर पाकिस्तानी टीम में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर भी फैंस को ये कैच खूब पसंद आ रहा है और पाकिस्तानी फैंस खुशदिल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो चौथे टी20 मैच में टिम सेफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 22 बॉल पर 3 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए 44 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं फिन एलन ने तो 20 बॉल पर 6 चौके और 3 छक्के जड़कर तूफानी अंदाज में 50 रन बनाए। उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल (26 बॉल पर नाबाद 46 रन), मार्क चैपमैन (16 बॉल पर 24 रन) और डेरिल मिचेल (23 बॉल पर 29 रन) ने भी अच्छी पारी खेली जिसके दम पर मेजबान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन जोड़े।

देखें लाइव स्कोर

यहां से अब ये मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को 20 ओवर में 221 रन बनाने हैं जिसका पीछा करते हुए वो खबर लिखे जाने तक 3 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 17 रन बना पाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तानी टीम मैच में वापसी करके जीत प्राप्त कर पाती है या नहीं। अगर ऐसा नहीं होता तो वो पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से पीछे हो जाएगे और मुकाबले के साथ सीरीज भी गंवा देंगे।  

ऐसी है दोनों टीमें:

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, विलियम ओ'रूर्के।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें