VIDEO: पाकिस्तानी मलिंगा ने पोलार्ड को भी हिला डाला, 'बुलेट बॉल' से तोड़ डाला बैट

Updated: Mon, Mar 11 2024 13:01 IST
Image Source: Google

Kieron Pollard Bat Breaks: वेस्टइंडीज के पूर्व महान ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड लंबे-लंबे छक्के लगाकर विपक्षी गेंदबाज़ों के होश उड़ा देते हैं, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में बीते शनिवार (9 मार्च) कुछ अलग ही देखने को मिला। दरअसल, यहां पाकिस्तानी मलिंगा तैयब अब्बास ने कीरोन पोलार्ड के होश उड़ा दिये और अपनी आग उगलती गेंद से उनका बैट दो हिस्सों में बांट दिया।

ये घटना कराची किंग्स की इनिंग के दौरान घटी। पोलार्ड दो रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे और इसी बीच 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर तैयब अब्बास ने बुलेट रफ्तार से एक आग उगलती गेंद फेंकी। यहां पोलार्ड ने ऑफ साइड पर एक शक्तिशाली शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच जब गेंद बैट से टकराई तो पोलार्ड के बैट के दो हिस्से हो गए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। ये शॉट खेलने के बाद पोलार्ड के हाथ में सिर्फ बैट का हैंडल ही रह गया और बाकी का हिस्सा अलग निकलकर गिर गया। ये सब देखकर पोलार्ड हैरान रह गए और वहीं कमेंटेटर्स भी चकित नजर आए। यही वजह है अब पाकिस्तानी फैंस अब्बास के दीवाने बन चुके हैं और उन्हें पाकिस्तानी मलिंगा कह रहे हैं।

अब्बास ने ही किया पोलार्ड को आउट

ये भी जान लीजिए कि इस घटना के बाद अब्बास ने ओवर की आखिरी गेंद पर पोलार्ड को आउट भी कर दिया। पोलार्ड 5 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए और अब्बास को मैच का अपना दूसरा विकेट मिला। उन्होंने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके।

Also Read: Live Score

बात करें अगर मैच की तो यहां कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 177 रन बनाए। इसके जवाब में कराची किंग्स ने 20 ओवर में 179 रन जड़े और ये मैच अपने नाम करके शानदार जीत हासिल कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें