किस्मत का मारा पोलार्ड बेचारा, ये रनआउट देखकर आप भी सिर पकड़ लेंगे; देखें VIDEO

Updated: Fri, Sep 08 2023 15:27 IST
Kieron Pollard Run Out

Kieron Pollard Run Out Video: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का 20वां मुकाबला त्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच बीते गुरुवार (7 सितंबर) को खेला गया था जिसे त्रिनबागो की टीम ने अपने स्टार विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन की तूफानी शतकीय पारी के दम पर 42 रनों से जीतकर अपने नाम किया। लेकिन इसी बीच मैदान पर एक ऐसी घटना भी घटी जिसे देखकर सिर्फ खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि क्रिकेट फैंस ने भी अपना सिर पकड़ लिया। दरअसल, मैच के दौरान निकोलस पूरन और नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड दोनों विकेटों के बीच कंफ्यूज नजर आए थे। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

यह घटना नाइट राइडर्स की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। रॉयल्स के लिए यह ओवर रहकीम कॉर्नवाल कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद को पोलार्ड ने विकेटों के पीछे टहलाया था। यहां निकोलस पूरन गेंद को देखकर तेजी से एक रन चुराने के लिए दौड़ पड़े। पोलार्ड की नज़रे भी गेंद पर थी ऐसे में उन्होंने कदम तो आगे बढ़ाए लेकिन गेंद को फील्डर के पास देखकर नॉन स्ट्राइकर की जगह वापस स्ट्राइकर एंड पर आ गए।

इसी बीच पूरन तेजी से दौड़कर स्ट्राइकर एंड पर पहुंच चुके थे। अब दोनों ही बल्लेबाज एक जगह पर खड़े थे और फील्डर ने गेंद नॉन स्ट्राइकर पर गेंदबाज़ को थ्रो करके अपना काम कर दिया था। यहां निकोलस पूरन कप्तान पोलार्ड से काफी नाराज दिखे। वह पोलार्ड को अपनी निराजगी जताते नज़र आए और फिर सिर झुकाकर वापस पवेलियन लौटने लगे, लेकिन इसके बाद जब बिग स्क्रीन पर इस पूरी घटना का रिप्ले देखा गया तब यह साफ हुआ कि निकोलस पूरन रन आउट नहीं हुए हैं, बल्कि कीरोन पोलार्ड वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना विकेट रन आउट होकर खो दिया है।

लेकिन वो कहते हैं ना जो होता है अच्छे के लिए होता है। इस मैच में भी ऐसा ही हुआ। पोलार्ड 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद पूरन ने मैदान पर अंकद की तरह अपना पैर जमाकर पारी के अंत तक 53 गेंदों पर 10 छक्के और 5 चौके जड़कर 102 रन ठोक डाले।

Also Read: Live Score

बात करें अगर CPL के इस मुकाबले की तो यहां बारबाडोस के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जो कि एक बेहद गलत फैसला साबित हुए। क्योंकि त्रिनबागो की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पूरन के शतक के दम पर 208 रन लगा डाले। इसके जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 166 रन ही बना सकी और 42 रनों से यह मैच गंवा बैठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें