10, 9, 0, 6: मुल्लांपुर में एक बार फिर फ्लॉप हुए श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पांड्या ने पकड़ा बवाल कैच; देखें VIDEO
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच रविवार, 20 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेला जा रहा है जहां PBKS के कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 10 बॉल पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर का विकेट रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने प्राप्त किया जिनकी गेंद पर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने एक शानदार कैच पकड़कर श्रेयस को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना पंजाब किंग्स की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। RCB के लिए ये ओवर कैरेबियन ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड करने आए थे जिनकी चौथी ही गेंद पर श्रेयस ने गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने के लिए एक सीधा हवाई शॉट खेल दिया था। ये ही श्रेयस की बड़ी गलती थी क्योंकि वो बॉल को बैट से मिडिल करने में नाकाम रहे थे। इसके बाद होना क्या था, लॉन्ग ऑन की तरफ फील्डिंग कर रहे क्रुणाल पांड्या ने गेंद को हवा में देखा और फिर तेजी से दौड़ लगाते हुए एक बवाल कैच लपककर विपक्षी कैप्टन की इनिंग को समाप्त कर दी। आप इस कैच का वीडियो नीचे देख सकते हो।
मुल्लांपुर में बार-बार फ्लॉप हुए श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयर अय्यर आईपीएल 2025 में अपनी टीम के होम ग्राउंड मुल्लांपुर स्टेडियम में एक-एक रन के लिए तरसते दिखे हैं। आलम ये है कि यहां पंजाब किंग्स ने सीजन में चार मैच खेले जिसके दौरान सभी मैचों में श्रेयस अय्यर बुरी तरह फ्लॉप हुए। इस ग्राउंड पर मौजूदा सीजन के दौरान श्रेयस का स्कोर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 बॉल पर 10 रन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 बॉल पर 9 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2 बॉल पर 0 रन, और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 10 बॉल पर 6 रन रहा। श्रेयस के लिए राहत की खबर ये है कि पंजाब किंग्स की टीम मुल्लांपुर में और कोई मैच नहीं खेलेगी।
PBKS ने RCB को दिया है 158 रनों का लक्ष्य
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे मैच की तो मुल्लांपुर स्टेडियम में RCB ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मेजबान टीम PBKS ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि RCB की टीम ये लक्ष्य हासिल करके पंजाब किंग्स के घर पर जीत प्राप्त कर पाती है या नहीं।