वाइड बॉल पर बोल्ड हो गए इफ्तिखार अहमद, अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी फिर नहीं कर पाए यकीन; देखें VIDEO

Updated: Sat, Oct 14 2023 17:40 IST
Kuldeep Yadav Bowled Iftikhar Ahmed

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक दूसरे के आमने-सामने है जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में महज 191 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट कर दिया है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और पाकिस्तान का बैटिंग लाइनअप घुटने पर नजर आया। इसी बीच कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) को बोल्ड करके पवेलियन भेजा, लेकिन गौर करने वाली बात यह रही कि जिस गेंद पर इफ्तिखार आउट हुए वह एक वाइड गेंद हो सकती थी।

कुलदीप ने 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज को फंसाया था। यह गेंद उन्होंने लेग स्टंप के भी बाहर पिच करवाई थी, जिस पर इफ्तिखार घुटने पर बैठकर शॉट खेलना चाहते थे। यहां वह गलती कर बैठे क्योंकि यह गेंद उन्हें बिट करते हुए उनके हाथों से टकराई और फिर सीधा विकेट में घुस गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

आपको बता दें कि कुलदीप की यह बॉल बहुत ज्यादा टर्न नहीं हुई थी ऐसे में अगर इफ्तिखार यह शॉट नहीं खेलते और सीधा भी खड़े रहते तो उनका विकेट तो बच ही जाता और पाकिस्तान टीम को वाइड का एक रन भी मिलता। लेकिन इफ्तिखार की किस्मत थोड़ी खराब रही और वह बोल्ड होकर पूरी तरह हैरान नजर आए। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपक), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Also Read: Live Score

Pakistan : अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें