114 kph... स्पिनर से मिडियम पेसर बने कुलदीप यादव, फिर रोहित शर्मा नहीं रोक सके हंसी; देखें VIDEO
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच धर्मशाला के मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर बैटर डेरिल मिचेल ने शानदार शतकीय पारी खेली है। इस मैच में मिचेल ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को खूब टारगेट किया और उनके खिलाफ बड़े शॉट्स लगाकर खूब रन बनाए। लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब कुलदीप यादव ने मिचेल को पूरी तरह हैरान कर दिया और इसी बीच मिचेल दर्द से करहाते दिखे।
दरअसल, यह घटना कुलदीप यादव के छठे ओवर में घटी। मिचेल आगे बढ़कर उनके खिलाफ रन बना रहे थे, ऐसे में कुलदीप ने उन्हें पेस से हैरान करने का फैसला किया। कुलदीप ने ओवर में एक गेंद काफी तेज गति से डिलीवर की। यह गेंद लगभग 114 kph की स्पीड से फेंकी गई थी जो कि मिचेल के सीधे दाएं हाथ पर जाकर लगी।
कुलदीप यादव की इस गेंद पर मिचेल पूरी तरह हैरान रह गए थे, वहीं बॉल शरीर पर लगने के बाद वह काफी दर्द में भी नजर आए। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी कैमरे में कैद हुए जो कि जोर से जोर से हंसते दिखे। आपको बता दें कि भले ही कुलदीप को इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने टारगेट किया हो, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम के लिए दो सफलताएं हासिल की है। हालांकि वह काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 10 ओवर में 73 रन खर्चे।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Live Score
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।