VIDEO: फौजी के बेटे ने लपका Temba Bavuma का बवाल कैच, Kuldeep Yadav की फिरकी के सामने South Africa के कैप्टन ने टेके घुटने

Updated: Fri, Nov 14 2025 12:01 IST
Image Source: Google

Temba Bavuma Wicket Video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st Test) शुक्रवार, 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) पहली इनिंग में सिर्फ 11 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि उन्होंने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की फिरकी के सामने घुटने टेके जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की पहली इनिंग के 16वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव करने आए थे जिन्होंने टेम्बा को फंसाने के लिए आखिरी गेंद लेग साइड की स्टंप लाइन पर डिलीवर करके टर्न की।

जान लें कि टेम्बा इस गेंद को अपने बैट से मिडिल करके रोकना करना चाहते थे, लेकिन कुलदीप की गेंद पिच से टकराकर ऐसा टर्न हुई कि अफ्रीकी कप्तान को समझ ही नहीं आई। इसके बाद होना क्या था, वो गेंद टेम्बा के बैट के ऐज से लगकर बैकवर्ड शॉर्ट लेग पर तैनात खिलाड़ी ध्रुव जुरेल की तरफ गई, जहां इस फौजी के बेटे ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए एक बेहद ही गज़ब का कैच लपका। आप इस पूरी घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि कोलकाता टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन भारतीय टीम के नाम रहा है, क्योंकि उन्होंने 27 ओवर की गेंदबाज़ी में 105 रन देकर साउथ अफ्रीका के 3 बड़े खिलाड़ी आउट कर दिए हैं। मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा के अलावा सलामी बल्लेबाज़ एडेन मार्कराम (31 रन) और रयान रिकेल्टन (23 रन) भी अपना विकेट खोकर पवेलियन लौट चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें