ऐसी ही OUT हो सकती थीं सेंचुरियन बेथ मूनी! Filer ने Killer बॉल से किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
Lauren Filer Bowled Beth Mooney Video: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वुमेंस क्रिकेट टीम (AU-W vs EN-W Test) के बीच एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेथ मूनी (Beth Mooney) ने शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि बेथ मूनी इंग्लिश बॉलर्स के सामने बेहद आसानी से रन बना रहीं थीं, लेकिन तभी लॉरेन फाइलर (Lauren Filer) ने करिश्मे को अंज़ाम दिया और एक जादुई बॉल डालकर मूनी का विकेट झटका।
ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 130वें ओवर में देखने को मिली। बेथ मूनी एक छोर को संभालते हुए बैटिंग कर रहीं थीं और अपनी सेंचुरी भी पूरी कर चुकी थी। ऐसे में इंग्लिश कैप्टन हीथर नाइट ने अपनी यंग पेसर लॉरेन फाइलर को गेंद सौंपा। इसके बाद 24 साल की फाइलर ने अपनी रफ्तार और लहराती गेंद से बवाल मचा दिया।
उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना 26वां ओवर करते हुए, तीसरा बॉल राउंड द विकेट से बेथ मूनी को ऑफ स्टंप की लाइन पर फेंका। सेंचुरी ठोक चुकी ऑस्ट्रेलियन बैटर बेथ मूनी को लगा था कि ये बॉल एंगल के साथ आएगा जिसे वो आसानी से डिफेंस कर लेंगी। हालांकि उनका ये अनुमान पूरी तरह गलत साबित हुआ। फाइलर के हाथ से गोली की रफ्तार से निकली ये बॉल ऑफ स्टंप की लाइन पर पिच से टकराने के बाद सीधा निकल गई और मूनी को चमका देते हुए स्टंप से जा टकराई। ये सब देख मूनी पूरी तरह हैरान रह गईं और निराश होकर पवेलियन लौटी। हालांकि फैंस ने खड़े होकर उनका सम्मान किया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो MCG में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने इंग्लिश टीम को उनकी पहली इनिंग में सिर्फ 170 रन पर ऑल आउट किया। गौरतलब है कि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बैटिंग करने उतरी और उन्होंने एन्नाबेल सदरलैंड (163) और बेथ मूनी (106) की शतकीय पारी के दम पर पहली इनिंग में 440 रन जोड़े। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम अपनी दूसरी इनिंग में 5 विकेट खोकर सिर्फ 109 रन ही बना पाई है। वो ऑस्ट्रेलिया के पहली इनिंग के स्कोर से अभी भी 161 रन पीछे हैं।