लियाम लिविंगस्टोन ने दिखाई ताकत, 105 मीटर का छक्का जड़कर तीसरे माले पर पहुंचाई गेंद; देखें VIDEO
Liam Livingstone 105 Metre Six: आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब के स्टार बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए 70 रनों की पारी खेली है। इसी दौरान इंग्लिश बल्लेबाज़ ने शाहबाज़ अहमद को भी निशाने पर लिया और उनके खिलाफ हवाई फायर करते हुए गेंद को पवेलियन के तीसरे माले पर पहुंच दिया।
जी हां, इस सीज़न एक बार फिर लिविंगस्टोन ने मॉन्स्टर छक्का जड़ा और इस बार उनके निशाने पर थे आरसीबी के स्पिनर शाहबाज़ अहमद। दरअसल, इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने मैदान पर सेट होने के बाद हवाई फायर करते हुए तेजी से रन बनाने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने शाहबाज़ के खिलाफ अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और 105 मीटर का छक्का लगा दिया।
ये घटना पंजाब किंग्स की पारी के 14वें ओवर की है। लिविंगस्टोन आरसीबी के खिलाफ भी अपने चित परिचित अंदाज में चौके और छक्को की बरसात कर रहे थे। इस बीच शाहबाज़ अहमद ने अपने कोटे के आखिरी ओवर में लिविंगस्टोन पर लगाम लगाने की कोशिश की। इस दौरान लिविंगस्टोन शाहबाज़ की शुरुआती दो गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सके थे, लेकिन इसके बाद इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने अपना अंदाज बदला। लिविंगस्टोन ने पहले तीसरी गेंद पर चौका लगाया जिसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर 105 मीटर का छक्का जड़कर गेंद को लगभग-लगभग स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दिया था।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
लिविंगस्टोन का यह शॉट सीधा पवेलियन के तीसरे माले पर जाकर गिरा था, जिसे देखकर सभी फैंस और प्लेयर्स हैरान रह गए। हालांकि इसके बावजूद शाहबाज़ ने ओवर से सिर्फ 12 रन ही खर्चे। लिविंगस्टोन की बात करें तो उन्होंने 42 गेंदों पर 70 रन बनाए जिसके बाद वह हर्षल पटेल के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए।