घुटने पर आए शाहीन अफरीदी, लाहौर के लोकल बॉय ने जड़ दिया SKY वाला छक्का; देखें VIDEO

Updated: Tue, Feb 07 2023 11:43 IST
Cricket Image for घुटने पर आए शाहीन अफरीदी, लाहौर के लोकल बॉय ने जड़ दिया SKY वाला छक्का; देखें VIDE
Shaheen Afridi

Shaheen Afridi Bowling: पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन इसी बीच शाहीन से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमें वह अपनी गेंदबाज़ी की कला दिखाते नज़र आया। अब अफरीदी से जुड़ा एक ओर वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहीन गेंदबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी लोकल बॉय ने अफरीदी को दिन में तारे दिखाए हैं।

SKY बनकर जड़ा छक्का: शाहीन का यह वीडियो Muhammad Noman नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में अफरीदी लाहौर के लोकल खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलते देखे जा सकते हैं। इसी बीच जब अफरीदी गेंद डिलीवर करते हैं तब स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज़ अपने घुटने पर बैठकर सूर्यकुमार यादव की तरह बल्ला घुमाकर छ्क्का लगा देता है। इस दौरान शाहीन भी काफी हैरान नज़र आते है।

चोट के कारण हुए परेशान: 22 वर्षीय शाहीन अफरीदी का करियर चोटिल होने के कारण काफी प्रभावित रहा है। अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2022 में 13 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में भी वह अपने कोटे के चार ओवर पूरे नहीं कर सके थे। ऐसे में पाकिस्तान फैंस उम्मीद करेंगे कि वह आगामी समय में फिटनेस के साथ अच्छी वापसी करें।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

शाहीन के करियर आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 25 टेस्ट में 99 विकेट झटके हैं। वनडे इंटरनेशनल में शाहीन 32 मैचों में 62 विकेट झटक चुके हैं। टी20 करियर में शाहीन के नाम 47 मैचों में 58 विकेट दर्ज हैं। बता दें कि हाल ही में शाहीन पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बेटी संग शादी के बंधन में बंधें हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें