किस्मत हो तो Lhuan-dre Pretorius जैसी! डेब्यू टेस्ट में 30 रन पर होते OUT, लेकिन ठोक दिए 153 रन; देखें VIDEO
Lhuan-dre Pretorius Video: साउथ अफ्रीका के यंग बैटर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (Lhuan-dre Pretorius) ने बीते शनिवार, 28 जून को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो (ZIM vs SA 1st Test) में अपना डेब्यू टेस्ट खेला और 160 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए 153 रन ठोक डाले। गौरतलब है कि इसी बीच 19 वर्षीय लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को किस्मत का भी खूब साथ मिला और वो सिर्फ 30 रनों के निजी स्कोर पर आउट होते-होते बचे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की पहली इनिंग के 25वें ओवर में घटी। जिम्बाब्वे के लिए ये ओवर तनाका चिवंगा कर रहे थे जिनकी आखिरी गेंद लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के बैट का अंदरूनी किनारा लेते हुए सीधा विकेटकीपर तफ़दज़वा त्सिगा के हाथों में गई।
इसके बाद होना क्या था, पूरी जिम्बाब्वे की टीम के खिलाड़ी जोरदार अपील करते हुए अंपायर से प्रीटोरियस को आउट देने मांग की। हालांकि यहां किस्मत इस कदर प्रीटोरियस पर मेहरबान थी कि अंपायर ने गेंदबाज़ी पक्ष को बड़ी अपील के बाद भी बैटर को आउट नहीं दिया। ये भी जान लीजिए कि जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट के लिए कोई DRS भी उपलब्ध नहीं है जिस वज़ह से जिम्बाब्वे की टीम अंपायर के फैसले को चैलेंज भी नहीं कर पाई और साउथ अफ्रीका का 19 साल का बैटर अपने डेब्यू टेस्ट में सिर्फ 30 रनों के स्कोर पर आउट होने से बच गया।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस घटना के बाद लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने इनिंग के 64.2 ओवर में अपना विकेट गंवाना और तब तक 160 गेंदों पर 153 रनों का निजी स्कोर बना दिया। बात करें अगर बुलावायो टेस्ट की तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 90 ओवर खेलकर 9 विकेट खोते हुए 418 रन बनाए। कुल मिलाकर पहले टेस्ट पहला दिन साउथ अफ्रीका के नाम रहा।