Andre Russell का टूटा दिल, Luke Wood ने David Payne के साथ मिलकर छक्के को किया कैच में तब्दील; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jan 19 2025 10:51 IST
Andre Russell का टूटा दिल, Luke  Wood ने David Payne के साथ मिलकर छक्के को किया कैच में तब्दील; देखे
Image Source: Google

ILT20 लीग में बीते शनिवार, 18 जनवरी को टूर्नामेंट का 9वां मुकाबला डेजर्ट वाइपर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां नाइट राइजर्स के स्टार विस्फोटक बैटर आंद्रे रसेल सस्ते में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि बाउंड्री पर ल्यूक वुड और डेविड पायने की जोड़ी ने करिश्मे को अंजाम देते हुए एक बवाल कैच पकड़ा था।

जी हां, ऐसा ही हुआ। ये कमाल का कैच नाइट राइडर्स की इनिंग के 13वें ओवर में देखने को मिला। डेजर्ट वाइपर्स के लिए ये ओवर स्पिनर नाथन सॉटर करने आए थे। इस ओवर की चौथी बॉल स्टंप की लाइन पर डिलीवर की गई थी जिस पर आंद्रे रसेल ने डीप मिड विकेट की तरफ हवाई शॉट लगा दिया।

रसेल के बैट से टकराने के बाद ये बॉल हवा में बेहद ऊंची गई और एक समय ऐसा लगा कि रसेल को पूरे छह रन मिलेंगे, लेकिन तभी बाउंड्री पर करिश्मा हुआ। इंग्लिश खिलाड़ी ल्यूक वुड ने बाउंड्री पर कमाल का जंप किया और हवा में ही बॉल को पकड़कर बाउंड्री के अंदर की तरफ फेंक दिया। इसी बीच वुड के साथी खिलाड़ी डेविड पायने भी करीब आ गए थे, ऐसे में उन्होंने वुड के हाथ से छूटा बॉल पकड़ लिया और एक असंभव सा कैच पूरा कर दिखाया। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि आंद्रे रसेल मुकाबले में 3 बॉल पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ ल्यूक वुड भी बॉलिंग से काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 2 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किए पूरे 21 रन लुटाए। बात करें अगर मुकाबले की तो डेजर्ट वाइपर्स ने 20 ओवर में 193 रन बनाए थे जिसके जवाब में अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम 17.4 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 140 रनों पर सिमटते हुए 53 रनों से ये मैच गंवा बैठी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें