किस्मत के घोड़े पर सवार थे David Warner, एक नहीं दो बार OUT होने से बचे

Updated: Wed, Oct 25 2023 17:10 IST
David Warner

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (AUS vs NED) के बीच खेला जा रहा है जहां डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार शतकीय पारी खेली है। वॉर्नर ने भले ही इस मुकाबले में शतक ठोका हो, लेकिन यहां इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को किस्मत का भी खूब साथ मिला। नीदरलैंड्स की टीम ने वॉर्नर को दो बार आउट करने के मौके गंवाए जिसके बाद वॉर्नर ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक कमाल की पारी खेलकर 93 गेंदों पर 104 रन ठोक डाले।  

वॉर्नर को पहला जीवनदान ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 17वें ओवर में मिला था। यहां कॉलिन एकरमेन की पहली ही गेंद को टहलाने के बाद वॉर्नर एक रन चुराने के लिए दौड़ पड़े थे। लेकिन इसी बीच स्मिथ ने रन लेने से मना कर दिया। ऐसे में नीदरलैंड्स टीम के पास वॉर्नर को रन आउट करने का बड़ा मौका था, लेकिन मैक्स ओ'डॉड ने खराब फील्डिंग की जिस वजह से नीदरलैंड्स के हाथों से बड़ा मौका निकल गया। इस समय वॉर्नर महज 32 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इतना ही नहीं, इसके बाद डच टीम के पास 23वें ओवर में भी वॉर्नर का विकेट हासिल करने का मौका था। यहां वॉर्नर एक मिस टाइम शॉट खेल बैठे थे जिसके बाद रीलोफ वेन डेर मर्वे ने शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर की तरफ डाइव करके गेंद को पकड़ा। मर्वे को यकीन था कि उन्होंने एक क्लीन कैच पकड़ा है। लेकिन जब थर्ड अंपायर ने कैच चेक किया तब वह सहमत नहीं हुए। यहां भी वॉर्नर को किस्मत का पूरा साथ मिला और वह बार फिर आउट होते-होते बच गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जाम्पा।

Also Read: Live Score

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें