जोंटी रोड्स को भी जाओगे भूल, मैडी विलियर्स ने पकड़ा है ऐसा फ्लाइंग कैच; देखें VIDEO

Updated: Fri, Aug 16 2024 11:15 IST
Mady Villiers Catch

Mady Villiers Catch: क्रिकेट के मैदान पर जब-जब कोई फील्डर करिश्मा करके दिखाता है तो सभी क्रिकेट फैंस को जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) की याद आ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जोंटी रोड्स को दुनियाभर के सबसे शानदार फील्डर्स में से एक माना जाता है। हालांकि आज हम आपको एक महिला फील्डर का ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं कि जिसे देखकर आप जोंटी जोड्स को भी कुछ समय के लिए भूल ही जाओगे।

दरअसल, इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में महिला क्रिकेट मैडी विलियर्स (Mady Viiliers) ने एक ऐसा बवाल कैच पकड़ा है कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग तरफ फैल गया। ये बवाल कैच ट्रेंट रॉकेट्स और ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला।

ये घटना ट्रेंट रॉकेट्स की इनिंग की 8वीं बॉल पर घटी। मैदान पर ब्रायोनी स्मिथ (Bryony Smith) बैटिंग कर रही थीं। उन्होंने मारिजाने कैप की बॉल पर लेग साइड में शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन यहां वो गेंद को बैट के मिडिल से कनेक्ट नहीं कर पाई जिसके बाद बॉल हवा में गया।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इसी बीच मैड विलियर्स ने शॉर्ट मिड विकेट की तरफ हवा में उड़कर अपने एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका। जब उन्होंने ये बॉल पकड़ा तो वो पूरी तरह हवा में थी मानो वो किसी सुपरहीरो की तरह उड़ रही हो। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस मैच में मैड विलियर्स ने सिर्फ सिर्फ फील्डिंग से ही धमाल नहीं मचाया, बल्कि 20 बॉल फेंकते हुए सिर्फ 17 रन दिये और एक विकेट भी हासिल किया। उनकी टीम यानी ओवल इनविंसिबल्स ने भी ये मैच 5 विकेट से जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें