मिचेल स्टार्क ने उंगली दिखाकर दी जोस बटलर को वॉर्निंग, बोले- 'दीप्ति नहीं हूं...'

Updated: Sat, Oct 15 2022 12:01 IST
Cricket Image for मिचेल स्टार्क ने उंगली दिखाकर दी जोस बटलर को वॉर्निंग, बोले- 'दीप्ति नहीं हूं, लेक (Mitchell Starc and Jos Buttler)

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी जिसका आखिरी मुकाबला बारिश के कारण धूल गया। इस मैच में महज़ 15.5 ओवर(दोनों इनिंग) का ही खेल हो सका, लेकिन इसी दौरान एक घटना ऐसी भी घटी जब ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को उंगली दिखाकर चेतावनी देते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मांकडिंग से बचे जोस बटलर : बीते समय में मांकडिंग(रन आउट) काफी सुर्खियों में रहा है और एक बार फिर इसके ही इर्द-गिर्द घूमती घटना देखने को मिली। दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 5वें ओवर में स्टार्क ने तीसरी गेंद डिलीवर करने के बाद जोस बटलर को वॉर्निंग दी थी। स्टार्क का मानना था कि बटलर बॉल डिलीवर होने से पहले ही अपनी क्रीज छोड़ रहे हैं।

स्टार्क और बटलर में हुई बहस : इस घटना के दौरान दोनों ही दिग्गजों के बीच एक छोटी बहस देखने को मिली। मिचेल स्टार्क ने जोस बटलर को चेतावनी देते हुए कहा, 'मैं दीप्ति(भारतीय महिला क्रिकेटर) नहीं हूं, इसलिए मैं यह नहीं करूंगा(मांकडिंग)। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तुम क्रीज जल्दी छोड़ो।' स्टार्क की वॉर्निंग सुनकर जोस बटलर ने भी गेंदबाज़ को जवाब दिया। वह बोले, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा किया।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

2-0 से हारी ऑस्ट्रेलिया: बता दें कि बारिश बाधित मैच का रिजल्ट नहीं आ सका था, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में पराजित किया था। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-0 से आगे थी और उन्होंने यह सीरीज अपने नाम की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें