मार्को यानसेन के सामने फेल हुए फाफ, आउट होने के बाद नहीं कर सके यकीन; देखें VIDEO

Updated: Sat, Apr 23 2022 21:33 IST
Faf Du Plessis Wicket

आईपीएल 2022 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद टीम के स्टार गेंदबाज़ मार्को यानसेन ने आरसीबी के टॉप ऑर्डर को ताश के पत्तों की तरह बिखेर कर रख दिया। इसी दौरान उन्होंने फाफ डु प्लेसिस का भी शिकार किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

RCB और SRH के बीच खेले जा रहे मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस सनराइजर्स के सामने एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते थे, क्योंकि ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पिछले मैच में 96 रनों की पारी खेलने के बाद हैदराबाद के सामने उतरने वाला था। लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं सका और उन्हीं के मुल्क के उभरते गेंदबाज़ मार्को यानसेन ने इस बल्लेबाज़ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

ये घटना आरसीबी की पारी के दूसरे ओवर की है। मार्को यानसेन हैदराबाद के लिए अपने कोटे का पहला ओवर करने आए थे और इसी ओवर की दूसरी बॉल पर उन्होंने इनफॉर्म बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस को बोल्ड करते उनकी गिल्लियां बिखेर दी। बता दें कि इस पूरे सीज़न ही फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी करते नज़र आए हैं लेकिन बाएं हाथ के मार्को यानसेन की इस गेंद का दिग्गज फाफ के पास भी कोई जवाब नहीं था।

गौरतलब है कि इस युवा गेंदबाज़ ने अपने पहले ओवर में सिर्फ डु प्लेसिस का ही शिकार नहीं किया बल्कि स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और युवा बल्लेबाज़ अनुज रावत को भी आउट करते हुए पवेलियन वापस भेजा। इस तरह 21 साल के इस गेंदबाज़ ने महज़ पहले ओवर में ही आरसीबी के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा कर रख दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें