इडेन गार्डेंस में कांपे Marco Jansen के पैर, 10 बॉल के ओवर में फेंकी महावाइड गेंद; देखें VIDEO
IND vs SA, CWC 2023: साउथ अफ्रीका के युवा स्टार गेंदबाज़ मार्को जानसेन (Marco jansen) वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में गजब की फॉर्म में दिखे हैं। इस गन गेंदबाज़ ने अब तक विश्व कप के हर मुकाबले में साउथ अफ्रीका को अपनी लहराती गेंदों के दम पर जल्दी सफलताएं दिलवाई हैं। लेकिन भारत (IND vs SA) के खिलाफ इडेन गार्डेंस के मैदान पर ऐसा देखने को नहीं मिला। यहां मार्को जानसेन अपने शुरुआती स्पेल में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 10.75 की इकोनॉमी से 43 रन लुटाए।
इसी बीच जानसेन की लाइनलेंथ भारतीय बल्लेबाज़ों के सामने खोई नजर आई और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 10 गेंद फेंकी। इतना ही नहीं, इसी बीच उन्होंने एक महावाइड गेंद फेंकी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, यह घटना जानसेन के पहले ओवर में घटी।
इस ओवर की दूसरी बॉल फेंकते हुए जानसेन बड़ी गलती कर बैठे और यहां उन्होंने शुभमन गिल को बॉल करते हुए लेग साइड पर बॉल पिच करवाई जो कि एक इनस्विंग गेंद थी। यह एक बड़ी वाइड थी जिस पर भारतीय टीम को सिर्फ एक रन ही नहीं मिला बल्कि यह बॉल बाउंड्री के बाहर भी चली गई। जिसके कारण भारतीय टीम को पूरे पांच रन मिले।
आपको बता दें जानसेन यहीं पर नहीं रुके उन्होंने अगली गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर फेंककर वाइड बॉल डिलीवर किया। इसके अलावा उन्होंने इस ओवर में 2 वाइड और भी फेंके। यानी उन्होंने कुल मिलाकर 4 वाइड फेंके और 6 बॉल के ओवर को 10 बॉल का ओवर बना दिया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टीमें
India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
Also Read: Live Score
South Africa: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वेन डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी