Marcus Stoinis Catch: बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) का 22वां मुकाबला रविवार, 04 जनवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था जहां विल सदरलैंड (Will Sutherland) की कैप्टेंसी वाली मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) की टीम ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की कैप्टेंसी वाली मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की टीम को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराकर धूल चटा दी। हालांकि इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब मार्कस स्टोइनिस को शेर की तरह दहाड़ने का मौका मिला और वो दिल खोलकर जश्न मनाते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना मेलबर्न रेनेगेड्स की इनिंग के 18वें ओवर में घटी। मेलबर्न स्टार्स के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ पीटर सिडल करने आए थे जिनकी पांचवीं गेंद पर जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने बाउंड्री मारने की कोशिश में कवर की पॉजिशन पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों में कैच दे दिया था। ये कैच पकड़ने के साथ ही मार्कस स्टोइनिस पूरी तरह जोश से भर गए और उन्होंने किसी शेर की तरह दहाड़ लगाकर विकेट का जश्न मनाया।
Big Bash League ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से मार्कस स्टोइनिस के इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसमें वो हवा में कूदकर ये शानदार कैच पकड़ते दिख रहे हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो। जान लें कि इसी के साथ जेक फ्रेजर-मैक्गर्क 9 गेंदों पर 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
ऐसा रहा मैच का हाल: BBL के इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रनों का लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांगा। इसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए जोश ब्राउन (84) और मोहम्मद रिज़वान (41) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से जीत प्राप्त की।
Also Read: LIVE Cricket Score
BBL की पॉइंट्स टेबल: भले ही मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने MCG के ग्राउंड में मेलबर्न स्टार्स को धूल चटाई, लेकिन इसके बावजूद वो टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल पर सातवें पॉजिशन पर मौजूद है। उन्होंने सीजन में अब तक 5 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ बात करें अगर मेलबर्न स्टार्स की तो वो 6 मैचों में 4 जीत और 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। जान लें कि ब्रिस्बेन हीट की टीम पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन है, जिन्होंने 7 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक अपने नाम कर लिए हैं।