टूट गई थीं Marizanne Kapp! फाइनल में Delhi Capitals की हार के बाद रोते हुए कैमरे में हुई कैद; देखें VIDEO

Updated: Sun, Mar 16 2025 10:50 IST
Marizanne Kapp

WPL 2025 का फाइनल बीते रविवार, 15 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था जहां MI ने रोमांचक अंदाज़ में DC को 8 रनों से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच जहां एक तरफ मुंबई के खिलाड़ी खुशी से झूमते नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की स्टार ऑलराउंडर मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) रोती हुई कैमरे में कैद हुईं।

सोशल मीडिया पर कैप का एक इमोशन वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बेहद ही भावुक दिख रही हैं। दरअसल, ये घटना दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए फाइनल के बाद की है। DC की टीम लगातार तीसरे सीजन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी और उन्हें लगातार तीसरी बार ही फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। यही वजह है टीम की अनुभवी खिलाड़ी मारिजाने कैप भी खूद को संभाल नहीं पाईं और उनकी नम आंखें कैमरे में कैद हो गईं।

आपको बता दें कि कैप ने WPL 2025 का फाइनल मैच दिल्ली को जितवाने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। उन्होंने पहले कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। वहीं इसके बाद उन्होंने मुश्किल समय में दिल्ली के लिए नंबर-6 पर बैटिंग करते हुए 26 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 40 रन भी बनाए। हालांकि इतना भी काफी नहीं था और दिल्ली की टीम 20 ओवर में 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना पाई और 8 रनों से ये मैच गंवा बैठी।

मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार जीता WPL का टाइटल

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए की ब्रेबोर्न स्टेडियम में WPL 2025 का फाइनल जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अब इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामियाब टीम बन चुकी है। उन्होंने साल 2023 में ये भी खिताब जीता था, वहीं अब 2025 में भी उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया है। यानी उन्होंने अब तक वुमेंस प्रीमियर लीग में खेले गए तीन सीजन में से दो सीजन जीते हैं। उनके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2024 में ये टाइटल अपने नाम किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें