Jaipur में दिखी Yashasvi Jaiswal की दीवानगी, आप भी देखिए फैंस ने कैसे लुटाया प्यार; देखें VIDEO

Updated: Tue, Nov 04 2025 18:57 IST
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal Video: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जयपुर में खूब प्यार मिलता है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, यशस्वी मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) का मुकाबला खेलने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम गए थे जहां ये मुकाबला खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम के बाहर रुके रहे और उन्होंने यशस्वी पर जमकर प्यार लुटाया।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर यशस्वी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही वो मुंबई और राजस्थान के बीच हुआ रणजी ट्रॉफी मुकाबला खत्म होने के बाद मैदान से बाहर आते हैं, फैंस उन्हें देखकर बेहद खुश हो जाते हैं और उनके लिए चीयर करना शुरू कर देते हैं।

जान लें कि जयपुर में फैंस से इतना प्यार मिलता देख यशस्वी के चेहरे पर भी चमक आ जाती है और वो अपना हाथ हिलाकर सभी फैंस को धन्यवाद कहते हैं। बताते चले कि यशस्वी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं जिस वज़ह से जयपुर में उन्हें पसंद करने वाले फैंस की संख्या लाखों में है। आप यशस्वी का ये प्यारा वीडियो नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में यशस्वी ने अपनी बैटिंग से जमकर धमाल मचाया और मुंबई के लिए पहली इनिंग में 97 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रन और दूसरी इनिंग में 174 गेंदों में 18 चौके और 1 छक्के की मदद से 156 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मेजबान टीम राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मुंबई ने अपनी पहली इनिंग में 76.3 ओवर खेलकर 254 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 153.3 ओवर बल्लेबाज़ी की और 6 विकेट पर 617 रन बनाकर पारी को घोषित किया। इसके बाद मुंबई की टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में 82 ओवर बल्लेबाज़ की और 3 विकेट खोकर 269 रन जोड़े और इसी के साथ ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें