Matthew Potts के सामने नहीं चली Steve Smith की हीरोगिरी, 26 साल के अंग्रेज ने उड़ा दिए स्टंप्स; देखें VIDEO
Matthew Potts Video: द हंड्रेड 2025 (The Hundred 2025) टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में बीते गुरुवार, 07 अगस्त को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज़ मैथ्यू पॉट्स (Matthew Potts) ने शानदार गेंदबाज़ी की और वेल्श फायर (Welsh Fire) के खिलाफ 15 बॉल पर 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को बोल्ड करते हुए आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरा नजारा वेल्श फायर की इनिंग की 37वीं गेंद पर देखने को मिला। स्टीव स्मिथ मैदान पर पूरी तरह सेट हो चुके थे और उन्होंने अपनी इनिंग में 2 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 29 रन बना लिए थे। स्टीव को ऐसे आसानी से रन बनाते हुए देख नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कैप्टन हैरी ब्रूक ने अपने रफ्तार के सौदगार मैथ्यू पॉट्स को अटैक पर लगाने का फैसला किया।
स्टीव स्मिथ के पैर पिच पर जम गए थे, ऐसे में उन्होंने मैथ्यू पॉट्स को भी बिना झिझक हीरोगिरी दिखाते हुए रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर बाउंड्री मारने का प्लान बनाया, हालांकि यहां वो अपने प्लान में खुद ही फंस गए। गौरतलब है कि मैथ्यू पॉट्स ने वेल्श फायर की इनिंग की 37वीं गेंद फुलर लेंथ पर डिलीवर की थी जिसे स्टीव स्मिथ ने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की।
ये स्टीव स्मिथ की बड़ी गलती थी क्योंकि वो पॉट्स की रफ्तार के लिए तैयार नहीं थे। द हंड्रेड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का पूरा वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि स्टीव रिवर्स स्वीप खेलते हुए गेंद को पूरी तरह मिस कर देते हैं जिसके बाद वो गेंद उनके बैट और पैड से टकराने के बाद सीधा स्टंप्स से जा भिड़ती है। इस तरह स्टीव स्मिथ अपना विकेट खोते हैं और निराश आउट होकर बाहर चले जाते हैं।
ये भी जान लीजिए कि मैथ्यू पॉट्स इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ को बोल्ड करने के बाद अगली ही गेंद पर ल्यूक वेल्स का भी विकेट चटकाते हैं और पूरे मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 15 बॉल पर 26 रन देते हुए 2 विकेट चटकाते हैं।
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: LIVE Cricket Score
बता करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो हेडिंग्ले के मैदान पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कैप्टन हैरी ब्रूक ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद वेल्श फायर की टीम ने 100 बॉल पर 9 विकेट खोकर 143 रन जोड़े। इसके जवाब में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने जैक क्रॉली (67*) और डेविड मलान (41) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने सिर्फ 89 बॉल पर आसानी से 144 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से ये मैच जीता।