BBL में आया मैट शॉर्ट नाम का तूफान, मॉन्स्टर छक्का मारकर स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी बॉल; देखें VIDEO
BBL 2023-24: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जिसमें एडिलेड स्ट्राइकर्स के स्टार बल्लेबाज़ मैट शॉर्ट (Matthew Short) का बल्ला लगातार ही आग उगल रहा है। बीते रविवार (14 जनवरी) को टूर्नामेंट में सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें मैट शॉर्ट ने 49 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 74 रन जड़े। इसी बीच शॉर्ट के बैट से ऐसे छक्के देखने को मिले जिसे देखकर स्टेडियम में आए फैंस का दिन बन गया।
मैट शॉर्ट ने स्टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद
शॉर्ट ने सिडनी थंडर के खिलाफ अपनी 74 रनों की विस्फोटक पारी में 4 चौके और 4 बड़े छक्के लगाए। इसी बीच उन्होंने एक ऐसा मॉन्स्टर छक्का भी जड़ा जो सीधा स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा गया। शॉर्ट के सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इतना ही नहीं, इससे पहले एडिलेड की इनिंग के तीसरे ओवर के दौरान भी शॉर्ट ने एक तूफानी छक्का लगाया था जो कि स्टेडियम की छत पर पहुंच गया था। यही वजह है उनकी हर कोई खूब तारीफ कर रहा है।
ठोक चुके हैं 509 रन
इस सीजन शॉर्ट के बैट से अब तक 9 इनिंग में 72.71 की औसत और 153.77 की स्ट्राइक रेट से पूरे 509 रन निकले हैं। खास बात ये है कि 9 इनिंग में से 6 इनिंग में शॉर्ट ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया है। इस सीजन शॉर्ट अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
शॉर्ट के बाद बिग बैश लीग 2023-24 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में क्रिस लिन मौजूद हैं जिन्होंने 7 इनिंग में 304 रन जोड़े हैं।
पॉइंट्स टेबल पर एडिलेड स्ट्राकर्स का हाल
Also Read: Live Score
मैट शॉर्ट ने टीम के लिए गजब प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद स्ट्राइकर्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर है। एडिलेड की टीम 10 मुकाबले खेल चुकी है जिसके दौरान वो सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई है।