6,6,6,6,6: मयंक रावत ने उतारी आयुष बडोनी की हेकड़ी, DPL Final के एक ओवर में मारे 5 छक्के

Updated: Mon, Sep 09 2024 20:38 IST
Mayank Rawat

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (Delhi Premier League T20 2024) का फाइनल बीते रविवार (8 सितंबर) को ईस्ट दिल्ली राइडर्स (East Delhi Riders) और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstarz) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जहां मयंक रावत (Mayank Rawat) ने 39 बॉल पर नाबाद 78 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को DPL टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी बीच मयंक ने आयुष बडोनी (Ayush Badoni) की भी जमकर कुटाई की।

एक ओवर में ठोके पांच छक्के

DPL 2024 में आयुष बडोनी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की अगुवाई कर रहे थे। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी बैटिंग से ही नहीं, बल्कि बॉलिंग से भी कमाल का प्रदर्शन किया। हालांकि वो फाइनल में ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने DPL Final में सिर्फ 2 ओवर बॉलिंग की और पूरे 34 रन लुटाए जिसमें से एक ओवर में ही उन्हें मयंक रावत ने पांच छक्के ठोक दिये। ये घटना ईस्ट दिल्ली राइडर्स की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी थी जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के सामने जीत हासिल करने के लिए 20 ओवर में 184 रन बनाने का लक्ष्य था ऐसे में सभी ने आयुष बडोनी से बड़े रनों की उम्मीद की थी, लेकिन वो फाइनल में अपने बैट से डिलीवर करने से पूरी तरह चूक गए। आयुष बडोनी इस महामुकाबले में 5 बॉल ही मैदान पर टिक पाए और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। इतना ही नहीं, आयुष के अलावा प्रियांश आर्य भी फाइनल में सिर्फ 2 बॉल पर 6 रन बनाकर पवेलियन चलते बने जिससे टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा।

ऐसा रहा मैच का हाल

बात करें अगर इस मुकाबले की तो ईस्ट दिल्ली राइडर्स के कप्तान हिम्मत सिंह ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन जोड़े। ईस्ट दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन मयंक रावत ने ही बनाए जिन्होंने 7 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए नाबाद 78 रनों की पारी खेली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में तेजस्वी दहिया ने साउथ दिल्ली के लिए 42 बॉल पर 68 रन जोड़े। वहीं विजन पंचाल ने 9 बॉल पर 25 रन और दिग्वेश राठी ने 16 बॉल पर 21 रनों की पारी खेली। हालांकि इन सब के बावजूद उनकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन ही जोड़ सकी और आखिरी में ये रोमांचक मैच और टूर्नामेंट का खिताब 3 रनों से गंवा बैठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें