VIDEO: सूर्यकुमार या रिज़वान, T20 क्रिकेट में नंबर 1 कौन?, खुद सुनिए रिज़वान का जवाब
टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान नंबर 1 पायदान पर काबिज़ हैं। दूसरे स्थान पर इंडियन टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव 838 पॉइंट्स के साथ मौजूद हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच लंबे समय से टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने की जंग चल रही है। इसी बीच अब मोहम्मद रिज़वान ने खुद टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान को लेकर अपनी राय रखी है। रिज़वान ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें रैंकिंग में अपनी पॉजिशन से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता और वह सूर्यकुमार को एक बेहतरीन प्लेयर मानते हैं।
पाकिस्तान बांग्लादेश के बीच खेले गए ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में 50 गेंदों पर 78 रन जड़ने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रिज़वान ने टी-20 रैंकिंग पर खुलकर अपनी बात रखी। दरअसल, एक पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव पर बातचीत करते हुए रिज़वान से सवाल किया था जिसका विकेटकीपर बैटर ने दिल छूने वाला जवाब दिया।
वह बोले, 'सूर्यकुमार अच्छा खिलाड़ी हैं, जिस तरह से वो खेलता हैं, मुझे वो बहुत पसंद हैं। मगर मुझे लगता है कि चीजों को अलग तरीके से देखा जाना चाहिए क्योंकि मिडिल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर दोनों ही अलग चीजे हैं। मैंने कभी नंबर 1 बनने के बारे में नहीं सोचा है, जो भी पाकिस्तान की डिमांड है मैं उसे पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं। मेरा मानना है कि नंबर 1 या मैन ऑफ द मैच ये कुछ ऐसी चीजे हैं जो नेगेटिव में ले जाती है। मगर मैं इसके बारे में सोच नहीं रहा हूं।'
Also Read: Live Cricket Scorecard
एक बार फिर बता दें कि आईसीसी की ताजा टी-20 में रैंकिंग में मोहम्मद रिज़वान 854 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर मौजूद हैं। वहीं इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव 838 पॉइंट्स के साथ दूसरे और बाबर आज़म 801 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदन पर काबिज हैं। मोहम्मद रिज़वान अपनी गोल्डन फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।