ये क्या हुआ? BBL में विकेटकीपर की हीरोपंती का बना मजाक; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jan 14 2024 10:47 IST
Jordan Cox

बिग बैश लीग 2023-24 का 36वां मुकाबला बीते शनिवार (13 जनवरी) को मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेला गया था जिसमें मेलबर्न रेनेगेड्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि इसी बीच एक घटना ऐसी घटी जिसके दौरान रेनेगेड्स के विकेटकीपर जॉर्डन कॉक्स की हीरोपंति एक बेवकूफी साबित हुई।

ये घटना मेलबर्न स्टार्स की इनिंग के 14वें ओवर में घटी। रेनेगेड्स के लिए एडम जम्पा गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर वेबस्टर चकमा खा गए और गेंद को बैट के निचले हिस्से पर लगकर विकेटकीपर के पैड से टकराने के बाद पीछे की तरफ चली गई। यहां वेबस्टर ने एक रन चुराने के लिए दौड़ लगा दी।

 

वेबस्टर की तरफ से यहां गलती हुई थी, लेकिन बल्लेबाज़ से भी बेवकूफी विकेटकीपर ने कर दी। दरअसल, विकेटकीपर जॉर्डक कॉक्स का ध्यान बल्लेबाज़ों पर बिल्कुल भी नहीं थी। ऐसे में जब उनके साथी ने गेंद पकड़कर उनकी तरफ फेंकी तब वो एक हाथ से गेंद को पकड़कर स्टंप पर मारने की कोशिश करने लगे।

यहां वो बॉल को नहीं पकड़ सके और गेंद की जगह उनके हाथों से बेल्स नीचे गिर गए। विपक्षी टीम के दोनों बल्लेबाज़ पिच के बीचों-बीच खड़े थे, ऐसे में रेनेगेड्स के लिए ये साझेदारी तोड़ने का अच्छा मौका था। लेकिन यहां विकेटकीपर की हीरोपंती टीम पर ही भारी पड़ गई और वेबस्टर को एक जीवनदान मिल गया। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इस मैच में मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 138 रनों का टारगेट मेलबर्न रेनेगेड्स के सामने रखा था जिसके जवाब में रेनेगेड्स ने 17.2 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें