हवा में तैरने लगी ब्रेसवेल की गेंद, IPL में RCB का होंगे हिस्सा; देखें VIDEO

Updated: Mon, Mar 20 2023 15:26 IST
Cricket Image for हवा में तैरने लगी ब्रेसवेल की गेंद, IPL में RCB का होंगे हिस्सा; देखें VIDEO (Michael Bracewell)

Michael Bracewell Bowling: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला Basin Reserve में खेला गया था जिसे न्यूजीलैंड ने एक पारी और 58 रनों से जीतकर अपने नाम किया। इस मुकाबले में कीवी बल्लेबाज़ों ने खूब रन बनाए और काफी सुर्खियां लूटी, लेकिन इसी बीच माइकल ब्रेसवेल ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। ब्रेसवेल एक स्पिनर हैं, लेकिन उनकी गेंद किसी पेसर की तरह हवा में लहराती नज़र आई।

दरअसल, यह घटना श्रीलंकाई टीम की दूसरी इनिंग में घटी। माइकल ब्रेसवेल गेंदबाज़ी कर रहे थे और रजिथा और जयसूर्या की जोड़ी बल्लेबाज़ी पर थी। यहां ब्रेसवेल ने जयसूर्या को ऑफ स्टंप की तरफ गेंद फेंका, लेकिन हवा इतनी तेज थी कि स्पिन गेंदबाज़ की यह बॉल हवा में लहराते हुए बल्लेबाज़ से काफी दूर पहुंच गई। यही वजह है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस मैच में माइकल ब्रेसवेल ने कुल 5 विकेट झटके। ब्रेसवेल एक क्वालिटी ऑलराउंडर हैं जिन्हें आरसीबी ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए पिक कर लिया है। आईपीएल ऑक्शन में ब्रेसवेल अनसोल्ड रहे थे, लेकिन विल जैक्स के चोटिल होने के बाद बैंगलोर ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना। माइकल ब्रेसवेल के पास 117 टी20 मुकाबलों का अनुभव है और वह गेंदबाज़ी के साथ-साथ तूफानी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

न्यूजीलैंड श्रीलंका मैच की बात करें तो इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन लंकाई टीम कुछ खास नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन (215) और हेनरी निकोल्स (200) ने दोहरा शतक ठोका जिसके दम पर कीवी टीम ने 580 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली इनिंग में 164 और दूसरी इनिंग में 358 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने यह मैच एक पारी और 58 रनों जीता, वहीं सीरीज भी कीवी टीम ने 2-0 से अपने नाम कर ली है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें